आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होनेके उपलक्ष्य मै निशुल्क योग शिविर एवं योग महासम्मेलन
तैयारी को लेकर बैठक हुई, विविध समितियों का किया गठन

* 18 जिलो के योगसाधक करेंगे शिविर का प्रचार-प्रसार
अमरावती/दि.27 – आगामी 8 एवं 9 नवम्बर को आयोजित होने वाले आरएसएस 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में निशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर एवं योग महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, आयोजन समिति का गठन, एवं व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने शिविर को जनभागीदारी से सफल बनाने का संकल्प लिया.
मुख्य मार्गदर्शन समाजसेवी नानकरामजी नेभनानी कार्यक्रम की अध्यक्षता निभाई एवं मुख्य आयोजक चंद्रकुमारजी (लप्पीभैया) जाजोदिया समाजसेवी कॉर्पोरेट मेंबर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा दिया गया वह बालू पाटिलजी (मुंबई) भी उपस्थित थे. प्रांत प्रभारी दिनेश राठोड ने कहा कि योग केवल शरीर नहीं, मन और आत्मा के संतुलन का माध्यम है. इस शिविर के माध्यम से हम स्वस्थ, जागरूक और संस्कारित समाज के निर्माण की दिशा में एक कदम और बढ़ा रहे हैं. प्रशांत पनपालिया अतिथि के रुप में उपस्थित थे, बैठक में प्रांतप्रभारी दिनेश राठौड़ प्रांत कोषाध्यक्ष प्रदीप काटेकर ,प्रहलाद सुल्ताने, शंकर नागपुरे युवाभारत प्रांतप्रभारी, पतंजलि किसान सेवा समिति प्रभारी साबले, प्रांत सदस्य अशोक मूंदड़ा आदि सभी ने शिविर को सफल बनाने के गुर बताएं और 1 नवम्बर से गाडगेबाबा समाधि मंदिर में 18 जिलों से आए योगसाधक इस शिविर का प्रचार प्रसार करेंगे, ऐसी जानकारी दी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
हाल ही में नियुक्त जिला संरक्षक कमलकिशोर मालानी ने शिविर को सफल एवं दानदाताओं को जोड़कर प्रांतप्रभारीयो को आश्वस्थ कराया. भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी योगेश राठी पतंजलि योगपीठ किन-किन क्षेत्रों में काम करता है इसकी विस्तृत जानकारी दी एवं इस शिविर को सफल बनाने का उपस्थित सभी से अनुरोध किया. इसी के साथ अमरावती के दानदाता नानकराम नेभनानी और चंद्रकुमार जाजोदीया ने भी इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए 5 लाख रूपये सहायता देने की घोषणा की. साथ ही कमलकिशोर मालानी ने 1 लाख रुपये देने की घोषणा की और अमरावती वासियों को आवाहन किया कि इस निःशुल्क योग महासम्मेलन में उपस्थीत रहकर स्वास्थ का लाभ ले. शिविर की विभिन्न समितियों – आवास, भोजन, स्वागत, प्रचार-प्रसार, एवं तकनीकी व्यवस्था के दायित्व तय किए. मंच संचालन पतंजलि योग समिति के जिलाप्रभारी गिरधर देशमुख ने तथा आभार प्रदर्शन जिला कोषाध्यक्ष संतोष चांडक ने किया. महिला पतंजलि जिला प्रभारी अर्चनाताई डोईफोडे ने अतिथियों का स्वागत स्वागतगीत से किया. अंत में, सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि आगामी इंटीग्रेटेड योग शिविर एवं योग महासम्मेलन को ऐतिहासिक और प्रेरणादायी बनाया जाएगा. इस शिविर में नंदकिशोरजी राठी, हरिहर गिलोरकर,राजुभाऊ डांगे, नेहा काकपूरे, भीमराव सांगोले, गणेश रामेकर, अनिकेत जोशी, नरेंद्र गावंडे, तहसील से आए प्रभारी एवं योगसाधक उपस्थित थे.





