दिवाली स्वर संध्या सफल आयोजन

महेश काले के सुरों से सभी मुग्ध

* शास्त्रीय संगीत की नई पीढी के गायक
अमरावती/ दि. 27- प्रख्यात गायक पद्मश्री महेश काले की दिवाली स्वर संध्या का आयोजन अमरावतीवासियों को गत रात मुग्ध कर गया. महेश काले शास्त्रीय संगीत की नई पीढी के अग्रणी गायक हैं. उन्हें सुनने के लिए सभी तत्पर रहते हैं. उनके टीवी चैनलों के रियलिटी शो भी लोकप्रिय हुए हैं. ऐसे में गत रात सांस्कृतिक भवन में आयोजित दिवाली स्वर संध्या ने उपस्थिति का नया रिकार्ड बनाया. वही महेश काले ने भी रसिकों के उत्स्फुर्त प्रतिसाद को देखते हुए बढिया प्रस्तुति दी.
अमरावती में शास्त्रीय संगीत की महफिल गिनती की लगती है. ऐसे में महेश काले ने संगीत प्रेमियों को अविस्मरणीय अनुभव से सराबोर किया. पारंपरिक रागो से लेकर भाव गीतों तक और नाट्य संगीत को लेकर भक्ति गीतों तक पंडित काले की प्रस्तुतियों ने उपस्थितों को रोमांचित और मंत्रमुग्ध कर दिया था. शहर के मान्यवर, संगीत प्रेमी, कला प्रेमी बडी संख्या में उपस्थित थे. रसिकों द्बारा दी गई दाद से अमरावती की संगीत संस्कृति की परंपरा दैदीप्यमान हुई.
कार्यक्रम उपरांत होटल अथेना स्काय लाउंज एंड बार के संचालक दीपक यादवराव गुडधे के हस्ते महेश काले का स्नेहिल सत्कार किया गया. आदित्य गुडधे का भी इस समय विशेष स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया. उल्लेखनीय है कि महेश काले हिन्दुस्तानी शास्त्रीय , अर्ध शास्त्रीय, नाटय संगीत, भक्ति गीत सभी में पारंगत नाम हैं. उन्होंने भारत के अनेक प्रतिष्ठित मंचों के साथ ही अमेरिका के भी शहरों में अपने शिष्य वर्ग बनाए हैं.

Back to top button