घर पर से गए तार का स्पर्श होने से बालक घायल

मोर्शी/दि.28 – शहर के समर्थ कॉलोनी के एक 12 वर्षीय बालक को घर पर से गई विद्युत प्रवाहित लाईन का करंट लग गया. इस हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए अमरावती के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जख्मी बालक का नाम आयुष नरेंद्र रामटेके है.
दिवाली निमित्त घर पर लगाई लायटींग निकालने के लिए आयुष सोमवार की सुबह 9.30 बजे के दौरान घर पर चढा था. घर पर से 33 केवी अति उच्च दाब की लाईन हिवरखेड जाती है. इसी तार का स्पर्श होने से अचानक स्पार्किंग हुआ और आयुष को जोरदार करंट लगा. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ. तार में स्पार्किंग होते ही घर के सदस्य और पडोसी घटनास्थल की तरफ दौड पडे. गंभीर अवस्था में आयुष रामटेके को पहले मोर्शी के उपजिला अस्पताल भर्ती किया गया. वहां से उसे अमरावती निजी अस्पताल रेफ र किया गया है.
* नागरिकों का महावितरण पर रोष
घटित घटना को विद्युत महामंडल ही जिम्मेदार है, ऐसा आरोप नागरिकों ने किया है. भविष्य में ऐसी दुर्घटना टालने के लिए तत्काल विद्युत तार भूखंड के बाहर निकाले जाए. आगे से इस तरह की दुर्घटना होने पर वितरण कंपनी पर मामला दर्ज करने बाबत ज्ञापन कार्यकारी अभियंता को सौंपा गया.





