विधायक प्रवीण तायडे का सत्कार
अ.भा. महानुभाव परिषद में सीएम फडणवीस ने किया सम्मानित

परतवाडा/दि.28 – राज्य के मुख्यमंत्री देंवेद्र फडणवीस की प्रमुख उपस्थिति मेंं अखिल भारतीय महानुभाव परिषद के 38 वें अधिवेशन का आयोजन किया गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अचलपुर के कर्तव्यदक्ष विधायक प्रवीण तायडे का शाल, श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया.
इस अवसर पर मंत्री गिरीश महाजन, राज्य के शिक्षा मंत्री दादा भूसे, और देवयानी फरांदे, मंच पर उपस्थित थे. छत्रपति संभाजी नगर रोड स्थित जयशंकर फेस्टिवल लॉन्स नासिक में दो दिवसिय अखिल भारतीय महानुभाव परिषद के अध्यक्ष कविश्वर कुलाचार्य विद्वासंबाबा शास्त्री के मार्गदर्शन व महंत मोहराज कारंजेकर बाबा की र्अध्यक्षता में अखिल भारतीय महानुाव परिषद के 38 वें अधिवेशन का आयोजन किया गया था अधिवेशन की शुरूआत पवित्र पालकी सोहला, नामस्मरण और ग्रंथपूजन से की गई जिसमेें संपूर्ण परिसर भक्ति भाव में सराबोर हुआ





