शेंदुरजनाघाट के साई भक्तों की साइकिल से शिर्डी यात्रा
मलकापुर के साई मंदिर से प्रारंभ

* कल पहुंचेंगे शिर्डी
वरूड/दि.28 -शहर के युवा साई भक्तों ने विगत पांच वर्षों से शुरु की शिर्डी साइकिल यात्रा इस वर्ष भी कायम है. इस वर्ष साइकिल यात्रा का प्रारंभ शनिवार 25 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शहर के मलकापुर स्थित साई मंदिर से किया गया. यात्रा शुरु करने से पहले मंदिर में स्थापित साई बाबा की मूर्ति के दर्शन कर पूजन व आरती की गई. इसके पश्चात साई भक्त वरूड मार्ग से शिर्डी के लिए रवाना हुए. वरूड जायंटस चौक में मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक चंदू यावलकर ने उपस्थित रहकर साई भक्तों का स्वागत किया.
शेंदुरजनाघाट से शिर्डी यह दूरी 600 किमी. है. केवल पांच दिनों में यह दूरी तय करते हुए युवा साई भक्त 29 अक्टूबर को शिर्डी पहुंचेंगे. साइकिल से शिर्डी यात्रा में 45 साई भक्तों का समावेश है. वे रोजाना 100 से 110 किमी दूरी साइकिल से तय करेंगे. उनका पहला पडाव अचलपुर, दूसरा पडाव श्री क्षेत्र शेगांव और तीसरां पडाव जाळीचा देव बुलढाणा, चौथा पडाव खुलताबाद भद्रा मारोती है. 29 अक्टूबर को सभी भक्त शिर्डी पहुंचेंगे. साईबाबा समाधि के दर्शन करने के बाद 30 अक्टूबर को वापसी का सफर शुरु होगा. इस यात्रा में संजय जैयस्वाल, कपिल सरोदे, प्रितम नथीले, अजय टाकरखेडे, ओम राऊत, मयूर देवघरे, विठ्ठल मोहनकर, सुभाष गुल्हाने, राजेश जैयस्वाल, जयकुमार आंडे, मोहन वानखडे, शशांक वंजारी, रोहित सिनकर, बाबूलाल परतेती, नयन डोईजोड, सार्थक खेरडे, मधुकर धानोरकर, महेंद्र जाधव, तेजराम कलंबे, प्रकाश सोनकुसले, वैभव थेरे, मधुकर देवेंद्र गुल्हाने, अनिकेत चांदुरे, प्रतीक बेलसरे, विकी मडगे, सागर पातुरकर, अजय इंगले, अनिल घोरपडे, सौरभ चौधरी, चंदू चिमटे, आकाश चवरे, किरण शेवतकर, पंकज जोगेकर, राहुल धुर्वे, प्रथम जैस्वाल, दीपक टाकरखेडे, लुकेश होले, रोशन देशमुख, नवनीत गाडगे, रितिक बालपांडे, ओम राऊत, नितीन चौधरी, दीपक जोगेकर, महेंद्र जाधव, वैभव पाचगरे इन साईभक्तों का समावेश है.





