अमरावती मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने पुराने कॉटन मार्केट क्षेत्र का दौरा किया
फुल विक्रेताओं से चर्चा कर उपज मंडी को दी सूचना

* परिसर के फुल विक्रेताओं के लिए जगह निश्चित करने के दिए निर्देश
अमरावती/दि.28 – अमरावती मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने आज पुराने कॉटन मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान, आयुक्त ने क्षेत्र के फूल विक्रेताओं से बातचीत की और उनके विक्री स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान, आयुक्त ने कृषि उपज मंडी समिति को कॉटन मार्केट क्षेत्र में फूल विक्रेताओं के लिए उपयुक्त और नियोजित स्थान देखकर उन्हें वहां स्थानांतरित करने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि क्षेत्र की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए और यहां से निकलने वाले कचरे का उचित निपटान किया जाए.
उम्मीद है कि मनपा की इस पहल से कॉटन मार्केट क्षेत्र को अधिक स्वच्छ, सुव्यवस्थित और व्यवस्थित बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही, अतिक्रमण विभाग को क्षेत्र में फूल विक्रेताओं को तुरंत हटाने के लिए कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. कृषि उपज मंडी समिति का दौरा करते हुए, आयुक्त ने समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि इस स्थान से निकलने वाले कचरे से बायोगैस और उर्वरक का उत्पादन संभव है. इस संबंध में मनपा हमारा सहयोग करेगी. कृषि उपज मंडी समिति में कचरे का उचित नियोजन करना आवश्यक है. इस निरीक्षण के दौरान वैद्यकिय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. अजय जाधव, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, अतिक्रमण विभाग के सहायक आयुक्त अविनाश रघटाटे, उप अभियंता प्रमोद इंगोले, दिनेश हंबर्डे, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक विजय बुरे, स्वास्थ्य निरीक्षक प्रशांत गावनेर, धनीराम कलोसे, कृषि उपज मंडी समिति के सदस्य और प्रतिनिधि तथा क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे.





