बडनेरा बस डिपो पर दो महिलाओं को चेन स्नैचिंग करते रंगेहाथ पकडा
नागरिकों ने पकडकर किया पुलिस के हवाले, अब तक मामला दर्ज नहीं

अमरावती/दि.28 – बडनेरा बस डिपो पर यात्रियों की भीड के बीच दो महिलाओं को बैग से पर्स उडाते और चेन स्नैचिंग का प्रयास करते हुए नागरिकों ने रंगेहाथ पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन पुलिस द्बारा समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था.
दिवाली की छुट्टीयों में यात्रियों की और विशेषकर महिलाओं की बस डिपो पर काफी भीड रहती है.ऐसे में बैग से आभुषण के पार्स उडाने और चेन स्नैचिंग के साथ जेब कटने की घटनाओं में काफी वृध्दि हुई है. इस कारण भीड में बस में चढते समय यात्रियों को सतर्क रहने और सफर के दौरान सोने के आभूषण साथ में न रखने की चेतावनी पुलिस प्रशासन द्बारा दी गई है. इसके बावजूद अनेक यात्री साथ में आभूषण रखते है. इसी का फायदा उठाते हुए महिलाओं का गिरोह जिले में सक्रिय है और विभिन्न बस स्टैेंड व डिपो से महिला यात्रियों की पर्स उडाने के साथ चेन स्नैचिंग की घटनाएं घटित हो रही है. आज मंगलवार 28 अक्तूबर को अकोला रोड स्थित बडनेरा एसटी डिपो पर दो संदिग्ध महिलाओं को चेन स्नैचिंग और बैग से पर्स चुराने का प्रयास करते समय रंगे हाथ पकडा गया. इन दोनों महिलाओं को पकडने के बाद बडनेरा पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया. पश्चात दोनों महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह घटना दोपहर के समय की है. समाचार लिखे जाने तक दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ था.





