राज्य की 32 जिप व 336 पंस की अंतिम मतदाता सूची को समयावृद्धि
निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों के नाम जारी किए निर्देश

मुंबई /दि.28- राज्य में स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव को लेकर एक बडी खबर सामने आई है. जिसके मुताबिक राज्य की 32 जिला परिषदों व 336 पंचायत समितियों के आगामी चुनाव हेतु अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करने को समयावृद्धि दी गई है. पहले यह मुदत 27 अक्तूबर तक थी, परंतु अब राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों के नाम पत्र जारी करते हुए जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव हेतु अंतिम मतदाता सूची 12 नवंबर को प्रकाशित करने का निर्देश जारी किया है.
जानकारी के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में किसी का नाम दो बार दर्ज रहने की पडताल करते हुए इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है. जिसके चलते माना जा रहा है कि, राज्य के कुछ हिस्सों से मतदाता सूची में सैकडों-हजारों की संख्या में नाम दो बार रहने की शिकायत मिलने के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा इस बारे में पूरी गंभीरता के साथ कार्रवाई की जा रही है. ज्ञात रहे कि, मतदाता सूचियों में रहनेवाली गडबडियों को लेकर राज्य में राजनीतिक वातावरण जमकर तपा हुआ है और इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने पूरी तरह से एक जुट होते हुए आगामी 1 नवंबर को विशालकाय मोर्चा निकालने की घोषणा भी कर रखी है. जिसके चलते निर्वाचन आयोग के कामकाज को लेकर सवालिया निशान भी उपस्थित हो रहे है. साथ ही सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है. जिसके चलते अब निर्वाचन आयोग ने इस संदर्भ में गंभीरता दिखाते हुए आवश्यक कदम उठाने शुरु कर दिए है. जिसके तहत राज्य की 32 जिला परिषदों व 336 पंचायत समितियों की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करने को समयावृद्धि दी गई है. जिसके बारे में सभी जिलाधिकारियों को सूचित करते हुए मतदाता सूची में एक से अधिक बार दर्ज रहनेवाले नामों की खोजबीन करते हुए ऐसे नामों को हटाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए है.





