हमें एक दिन का मेहमान मत समझना, कर्जमुक्ती होने तक वापिस नहीं जाएंगे

पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने सरकार को दिया खुला अल्टीमेटम

* किसानों की मांगों के लिए सीएम फडणवीस के घर पर पहुंचने की दी चेतावनी
नागपुर /दि.28- प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने संपूर्ण कर्जमाफी सहित किसानों की विविध मांगों को लेकर गत रोज अपने पैतृक गांव बेलोरा से भव्य ट्रैक्टर मोर्चा निकाला था. जिसमें समूचे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकडों-हजारों किसान भी शामिल हुए. बीती रात वर्धा पहुंचकर रात्री विश्राम करने के उपरांत आज सुबह पूर्व मंत्री बच्चू कडू महायल्गार आंदोलन करने हेतु नागपुर की ओर रवाना हुए और इस समय बच्चू कडू ने राज्य सरकार के नाम खुला अल्टीमेटम जारी करते हुए कहा कि, जिस तरह चुनाव के समय सरकार में शामिल नेताओं द्वारा किसानों के घर जाकर वोट मांगे जाते है, ठीक उसी तरह अब कर्जमुक्ती मांगने हेतु किसानों द्वारा सरकार में शामिल नेताओं के घर पर जाकर दस्तक दी जाएगी. साथ ही बच्चू कडू ने यह भी कहा कि, उन्हें और मोर्चे में शामिल हजारों किसानों को सरकार द्वारा महज एक-दो दिन का मेहमान न माना जाए. क्योंकि जब तक किसान कर्जमाफी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता, तब तक इस आंदोलन को कतई पीछे नहीं लिया जाएगा.
बता दें कि, कल दोपहर बेलोरा गांव से ट्रैक्टर मोर्चा लेकर नागपुर के लिए रवाना होनेवाले पूर्व मंत्री बच्चू कडू अपने समर्थकों सहित देर रात वर्धा जिले में पहुंचे, जहां पर रात करीब 12 बजे के आसपास उनका आंजी गांव में आगमन हुआ. इस समय आधी रात हो जाने के बावजूद सडक के दोनों ओर गांववासियों की अच्छी-खासी मौजूदगी थी तथा युवा संघर्ष वाहिनी द्वारा आंजी गांव में बच्चू कडू का मोटरसाइकिल रैली के जरिए स्वागत किया गया. साथ ही बच्चू कडू ने गांववासियों द्वारा लाए गए कच्चा चिवडा का आनंद लेते हुए कहा कि, अब सरकार की ओर से की जानेवाली घोषणाओं पर जनता का विश्वास खत्म होने लगा है. इसके चलते अब आरपार की लडाई बेहद जरुरी हो गई है. खास बात यह रही कि, इस मोर्चे का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने खुद ही ट्रैक्टर भी चलाया और कई स्थानीय युवाओं को अपने ट्रैक्टर में बिठाकर उनसे बातचीत भी की. जिसके बाद बीती रात 2 बजे के आसपास सुकली गांव पहुंचकर रात्री विश्राम करने के उपरांत आज सुबह करीब 9 बजे के आसपास पूर्व मंत्री बच्चू कडू अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों सहित नागपुर की ओर रवाना हुए. साथ ही उन्होंने कहा कि, इस बार उनका नागपुर में मुक्काम थोडा लंबा चल सकता है. क्योंकि जब तक किसान कर्जमाफी को लेकर सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता, वे तब तक नागपुर से वापिस नहीं लौटनेवाले.

* खुद मंत्री रहते समय किसानों के लिए क्या किया?
– एड. आंबेडकर ने साधा बच्चू कडू पर निशाना
इसी बीच वंचित बहुजन आघाडी के मुखिया एड. प्रकाश आंबेडकर ने पूर्व मंत्री बच्चू कडू पर निशाना साधते हुए कहा कि, आज किसानों व दिव्यांगों के लिए सिने पर पुलिस की गोली खाने की बात करनेवाले बच्चू कडू जब खुद राज्य सरकार में मंत्री हुआ करते थे, तब उन्होंने किसानों और दिव्यांगों के लिए क्या किया, यह सवाल किसानों और दिव्यांगों ने बच्चू कडू से पूछना चाहिए. साथ ही एड. आंबेडकर ने यह भी कहा कि, बच्चू कडू द्वारा केवल उत्तेजक दावे करते हुए लोगों को उकसाने का काम किया जाता है, अत: लोगों ने ऐसे दांवों के झांसे में नहीं फंसना चाहिए. वहीं अधिकारियों का घेराव करने की बजाए सरकार में शामिल सभी दलों के मंत्रियों व विधायकों का घेराव करना चाहिए. क्योंकि जब तक सत्ता में बैठे लोगों द्वारा कोई निर्णय लेकर आदेश जारी नहीं किया जाता, तब तक अधिकारी भी किसी को सहायता देने के बारे में कुछ नहीं कर सकते.

* वर्ना ‘रामगिरी’ पर ले जाएंगे मोर्चा
वर्धा से नागपुर की सीमा पर स्थित बुटीबोरी के लिए रवाना हुए बच्चू कडू ने बताया कि, वे नागपुर की सीमा पर वर्धा मार्ग स्थित केंद्रीय कपास संशोधन संस्था के बगल वाले खुले मैदान पर राज्यभरर से आए अपने हजारों समर्थकों सहित दोपहर 4 बजे तक आंदोलन करेंगे और यदि उस समय तक उनसे मिलने के लिए राज्य सरकार का कोई जिम्मेदार मंत्री नहीं पहुंचता है, तो वे नागपुर स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ‘रामगिरी बंगले’ पर अपना ट्रैक्टर मोर्चा लेकर पहुंच जाएंगे. पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, उनके द्वारा उठाई गई मांगों के संदर्भ में सरकार की ओर से किस तरह के कदम उठाए जाते है, इस पर उनके आंदोलन की अगली रुपरेखा तय होगी.
* हजारों ट्रैक्टरों व बैलगाडियों का मोर्चे में सहभाग
– जगह-जगह से पहुंच रही चटनी-भाकरी की खेप
खास बात यह है कि, पूर्व मंत्री बच्चू कडू के नेतृत्व में निकाले गए इस महायल्गार मोर्चा में राज्य के विभिन्न इलाकों से आए किसान अपने हजारों ट्रैक्टरों व बैलगाडियों के साथ शामिल हुए है. साथ ही इस मोर्चे में किसानों के अलावा भेडपाल व दिव्यांग भी शामिल है. इस आंदोलन के लिए भोजन सामग्री की भी बडे पैमाने पर तैयारी की गई है. जिसके तहत सोलापुर से 20 हजार भाकरियां व चटनी, नाशिक से प्याज व साग-सब्जी, लातूर से तुअर दाल तथा अन्य क्षेत्रों से हुरडा व अनाज की खेप को नागपुर के लिए रवाना किया गया है.

* वर्धा मार्ग के यातायात में बदलाव, पुलिस का जबरदस्त बंदोबस्त
पूर्व मंत्री बच्चू कडू द्वारा इससे पहले किए गए आंदोलनों के तरीके को देखते हुए वर्धा मार्ग स्थित आंदोलन स्थल के चारों ओर तथा मुख्यमंत्री के सरकारी निवासस्थान ‘रामगिरी’ बंगले की ओर जानेवाले प्रत्येक रास्ते पर जबरदस्त पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है. साथ ही वर्धा मार्ग पर इस मोर्चे की वजह से होनेवाली भीडभाड को देखते हुए वर्धा मार्ग से होनेवाली वाहनों की आवाजाही को पर्यायी रास्तों की ओर मोड दिया गया है. साथ ही साथ नागपुर पुलिस के तमाम आला-अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए है.

* खुद बच्चू कडू ने संभाला ट्रैक्टर का स्टेअरिंग
किसान कर्जमाफी सहित विभिन्न मांगों को लेकर निकाले गए इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री बच्चू कडू खुद एक ट्रैक्टर में सवार होकर ट्रैक्टर चलाते हुए आगे बढ रहे. जिनके पीछे राज्य के विभिन्न इलाकों से आंदोलन में शामिल होने हेतु पहुंचे किसान भी हजारों ट्रैक्टर व बैलगाडियां लेकर आज सुबह वर्धा से नागपुर की ओर जाने हेतु निकले और समाचार लिखे जाने तक यह मोर्चा बुटीबोरी परिसर के पास पहुंच चुका था. जिसे नागपुर शहर की सीमा पर रोकने के लिए नागपुर पुलिस द्वारा पहले से ही जबरदस्त इंतजाम तैयार रखे गए है.

Back to top button