कचरा नहीं हटाया, तो फांसी लगाओ आंदोलन

एड. शोएब खान ने दी मनपा व पुलिस प्रशासन को चेतावनी

* नागपुरी गेट थाने में मनपा के स्वास्थ अधिकारी व कचरा ठेकेदार के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
अमरावती/दि.28 – स्थानीय एकेडेमिक हाईस्कूल के पास मनपा शाला क्रमांक 3 के परिसर में रोजाना ही बडे पैमाने पर नियमबाह्य तरीके से गीला व सूखा कचरा लाकर डंप किया जा रहा है. जिससे पूरे परिसर में गंदगी और दुर्गंध फैलने के साथ ही प्रदूषण के चलते स्थानीय नागरिकों एवं शाला में पढनेवाले बच्चों के स्वास्थ्य पर दुष्परिणाम पड रहे है. इस समस्या को लेकर बार-बार निवेदन देने के बावजूद संबंधितों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. ऐसे में यदि अगले 24 घंटे के भीतर इस परिसर से कचरा हटाते हुए वहां पर साफसफाई नहीं की गई, तो क्षेत्रवासियों द्वारा फांसी लगाओ आंदोलन किया जाए, इस आशय की चेतावनी शहर के वरिष्ठ विधिज्ञ एड. शोएब अनवर रशीद खान द्वारा मनपा एवं पुलिस प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन में दी गई है. साथ ही एड. शोएब खान ने मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी तथा जोन क्रमांक 5 के कचरा ठेकेदार के खिलाफ बाकायदा एक शिकायत भी दर्ज कराते हुए दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग भी उठाई है.
सौंपे गए ज्ञापन में एड. शोएब खान द्वारा कहा गया कि, लॉकडाउन के समय से ही एकेडेमिक हाईस्कूल के बगल में स्थित मनपा शाला क्रमांक 3 के पास खाली पडे मैदान को कचरे का डंपींग ग्राउंड बना दिया गया है. जहां पर रोजाना बडे पैमाने पर शहरभर से निकलने वाले कचरे को लाकर डाला जाता है. जिसे लेकर क्षेत्रवासियों ने कई बार मनपा के अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन मनपा द्वारा अब तक इस बारे में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. जबकि जिस जगह पर कचरा लाकर डाला जा रहा है, वह जगह अधिकृत तौर पर कोई डंपींग स्थल नहीं है, बल्कि वह कई इलाकों को आपस में जोडनेवाला मुख्य रास्ता है. जहां से होकर रोजाना सैकडों लोग गुजरते है. जिसके चलते मनपा शाला क्रमांक 3 में पढनेवाले विद्यार्थियों सहित इस परिसर से होकर गुजरनेवाले नागरिकों का स्वास्थ खतरे में कहा जा सकता है. जिसके लिए पूरी तरह से मनपा के स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी तथा जोन क्रमांक 5 के कचरा ठेकेदार प्रत्यक्ष रुप से जिम्मेदार है. अत: उनके खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए कडी कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही इस अवैध कचरा डंपींग की जांच करते हुए परिसर से कचरे व गंदगी के ढेर को त्वरीत हटाकर इस परिसर की साफसफाई भी की जानी चाहिए. इस काम के लिए मनपा एवं पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए एड. शोएब खान ने कहा कि, यदि 24 घंटे के भीतर कचरे की अवैध डंपींग बंद नहीं हुई और इस परिसर की साफसफाई नहीं कराई गई, तो परिसरवासियों द्वारा फांसी लगाओ आंदोलन किया जाएगा.

Back to top button