वसा पशुसेवा केंद्र को प्रवीण पोटे पाटिल ने दी भेंट

2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और 5 क्विंटल चावल देकर प्राणी सेवा के लिए बढाए कदम

अमरावती/दि.28- श्री गोरक्षण पशु वैद्यकिय अस्पताल और वसा प्राणी बचाओ पशु सेवा केंद्र को पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल ने हाल ही में सदिच्छा भेंट दी. इस भेंट के दौरान उन्होंने केेंद्र के निवारस और उपचार ले रहे प्राणियों का निरीक्षण कर कर्मचारियों से संवाद कर उनके कार्यों की जानकारी ली. प्रवीण पोटे पाटिल ने केंद्र में उपलब्ध वैद्यकिय सुविधा, उपचार साधन और देखरेख के उपक्रम की समीक्षा कर संस्था के कार्यों की प्रशंसा की. प्राणी सेवा करनेवाली इस संस्था के सामाजिक कार्यों को देखते हुए उन्होंने 5 क्विंटल चावल और 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता घोषित की.
वसा पशु सेवा संस्था सही मायने में प्राणियों की सेवा कर रही है. समाज के लिए यह प्रेरणादायी कार्य है, ऐसा कथन प्रवीण पोटे पाटिल ने इस अवसर पर किया. साथ ही समाज के नागरिकों को भी इस संस्था के सेवाभावी कार्य में अपना सहयोग करने का आवाहन उन्होंने किया. इस अवसर पर श्रेयस पोटे पाटिल , श्रुति पोटे पाटिल, चेतन पवार, प्रकाश पुंड, बबन लायदे, जगदीश कांबे, अभिजीत लायदे, मनीष चौबे, अंकित कावले आदि उपस्थित थे. वसा पशुसेवा संस्था के पदाधिकारियों ने प्रवीण पोटे पाटिल द्बारा भेंट देकर सहायता देने पर आभार व्यक्त किया.

Back to top button