ढुंढने गए भूत, निकला पडोसी

स्पाई कैमरा में कैद हुई पडोसी की करतूत

* बडनेरा में सामने आया अजीबो-गरीब मामला
अमरावती/दि.28 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत गवलीपुरा निवासी शेख उस्मान शेख गुड्डू का परिवार पिछले करीब 15-20 दिनों से बेहद परेशान था, क्योंकि कभी रात के वक्त उनके घर की छत पर किसी के पैरों की चलने की आवाजे आती थी और कभी कोई डरावनी आवाज सुनाई देती थी. साथ ही कई बार सुबह के वक्त छत पर अलग-अलग तरह के रंग बिखरे पडे रहते थे. ऐसे में इसे भूत-प्रेत या जादू-टोने वाला मामला मानकर शेख उस्मान का पूरा परिवार डरा-सहमा रह रहा था. ऐसे में शेख उस्मान ने 27 अक्तूबर की रात अपने घर की छत पर बडे गोपनीय तरीके से एक स्पाई कैमरा लगा दिया और अगले दिन सुबह उसके फूटेज को देखा, तो पता चला कि, उनके पडोस में रहनेवाला 23 वर्षीय सोहेल इमाम पटेल रात के समय दीवार कूदकर उनके घर के आंगन में घुसा था और फिर उनके घर की छत पर पहुंचा था. जिसका सीधा मतलब है कि, सोहेल इमाम पटेल द्वारा जानबुझकर शरारत करते हुए शेख उस्मान के परिवार को डराते हुए परेशान कर रहा था. ऐसे में अब शेख उस्मान ने सोहेल इमाम पटेल के खिलाफ बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर अपराधिक मामला दर्ज करते हुए बडनेरा पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.
इस घटना को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत में शेख उस्मान ने बताया कि, विगत 15 दिनों से घर की छत पर चल रही भूतहा हरकतों से परेशान होने के बाद जब उन्होंने अपने घर की छत पर स्पाई कैमरा लगाया और उस कैमरे में सोहेल इमाम पटेल नामक पडोसी युवक की हरकते भी कैद हुई, तो उन्होंने इसकी जानकारी सोहेल इमाम पटेल के परिजनों को दी, परंतु इसके लिए सोहेल इमाम पटेल के परिजनों ने उसे समझाने की बजाए शेख उस्मान के परिजनों से ही वादविवाद करना शुरु कर दिया. जिसके चलते पडोस का मामला आपस में नहीं निपटता देख शेख उस्मान ने इसकी शिकायत बडनेरा पुलिस थाने में दर्ज करा दी.

Back to top button