दो उलेमाओं की गिरफ्तारी से मुस्लिम धर्मगुरु नाराज

बडी संख्या में निवेदन देने पहुंचे पुलिस आयुक्तालय

अमरावती/दि.28 – विगत 20 अक्तूबर की दोपहर 5.30 बजे के आसपास नूर नगर नंबर 2 में पैसों के लेन-देन के चलते आसीफ मन्सूरी ने अपने बेटे व रिश्तेदारों के साथ मिलकर अब्दुल रफिक के घर पर पहुंचकर हमला किया था और अब्दुल रफिक सहित उसके परिजनों के साथ मारपीट भी की थी. इस झगडे में दोनों ओर के कुछ लोग घायल हुए थे तथा दोनों ओर से पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. परंतु आसीफ मन्सुरी द्वारा इस मामले में जानबुझकर अब्दुल रफिक के बडे भाई हाफीज अब्दुल रहेमान व मौलवी सुलेमान सहित शेख इमरान के नाम भी लिखवाए गए. जिसके चलते नागपुरी गेट पुलिस ने हाफीज अब्दुल रहेमान व मौलवी सुलेमान को भी गिरफ्तार किया. जिसका विरोध करते हुए आज शहर के मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया से मुलाकात की गई और उन्हें पूरे मामले की हकीकत बताते हुए नागपुरी गेट पुलिस द्वारा पकडे गए दोनों मुस्लिम धर्मगुरुओं को तुरंत रिहा किए जाने की मांग की गई.
आज दोपहर सीपी अरविंद चावरिया से मुलाकात करने हेतु पहुंचे उलेमाओं द्वारा कहा गया कि, यह अपने-आप में सरासर बेबुनियाद और झूठा मामला है और ऐसे किसी मामले में किसी उलेमा को गिरफ्तार किए जाने के चलते सभी उलेमाओं की प्रतिष्ठा पर गलत असर पडता है, लिहाजा इस झूठे व बेबुनियाद मामले को तुरंत खारिज करते हुए हिरासत में लिए गए उलेमाओं को न्याय दिया जाए और उन्हें त्वरीत रिहा किया जाए. निवेदन सौंपते समय हाफीज आरिफ शाह, हाफीज लुकमान सौदागर, हाफीज मो. रईस, हाफीज शोएब अली, हाफीज वसीम, हाफीज इरफान, हाफीज एहफाज, मौलाना मोहसीन, मौलाना जुनेद, हाफीज अ. अजीम, हाफीज अनिस, मौलाना रहेमतुल्ला, मौलाना जाहीद, मौलाना रफिक, मौलाना मोहसीन, हाफीज जाकीर, हाफीज अ. आहद आदि उपस्थित थे.

Back to top button