पूर्व मंत्री खडसे के बंगले में चोरी

70 से 80 ग्राम सोने व 35 हजार रुपए नकद सहित 90 लाख के माल पर हाथ साफ

जलगांव/दि.28 – शरद पवार गुट वाली राकांपा के वरिष्ठ नेता तथा विधायक व पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के जलगांव शहर स्थित मुक्ताई बंगले में दुस्साहसी चोरी होने की घटना मंगलवार की सुबह उजागर हुई. अपने बंगले करीब 70 से 80 ग्राम सोने के आभूषण व 35 हजार रुपए की नकद रकम मिलाकर लगभग 90 लाख रुपए का माल चोरी हो जाने की जानकारी खुद विधायक खडसे द्वारा दी गई है. इस घटना के चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
बता दें कि, जलगांव शहर स्थित एमजे कॉलेज परिसर के निकट शिवराम नगर में एकनाथ खडसे का मुक्ताई नामक एक बडा सा बंगला है. जहां पर अमूमन खडसे परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता. क्योंकि खडसे परिवार का निवास मुक्ताई नगर तहसील अंतर्गत कोथली गांव स्थित घर पर रहता है. ऐसे में जलगांव स्थित बंगले की देखभाल हेतु एक चौकीदार की नियुक्ति खडसे परिवार द्वारा की गई है. परंतु दीपावली के धामधूम के चलते वह चौकीदार कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर चला गया था. इस बात की रेकी करते हुए अज्ञात चोरों ने रात के समय बंगले के मुख्य दरवाजे का ताला तोडकर भीतर प्रवेश किया तथा एकनाथ खडसे सहित उनकी बहू व केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे के कमरे में रखे सामान को इधर-उधर फेंककर 70 से 80 ग्राम सोने के आभूषण तथा 35 हजार रुपए नकद रकम को चुरा लिया. वहीं जब मंगलवार की सुबह चौकीदार बंगले पर पहुंचा, तब इस घटना की जानकारी सामने आई, तो चौकीदार ने इस बारे में खडसे परिवार को सूचित किया. पश्चात सूचना मिलते ही जलगांव पुलिस का दल भी मौके पर पहुंचा और मामले की जांच-पडताल करनी शुरु की.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, कुछ दिन पडले ही मुक्ताई नगर में राष्ट्रीय महामार्ग पर केंद्रीय राज्यमंत्री रक्षा खडसे की मालकी वाले रक्षा ऑटो फ्युअल्स नामक पेट्रोल पंप पर देर रात दुपहिया वाहनों पर सवार होकर आए 5 डकैतों ने बंदूक का धाक दिखाते हुए पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी और केबिन में तोडफोड करते हुए एक लाख रुपए से अधिक की रकम को लूट लिया था. वहीं अब कुछ दिन बाद खडसे परिवार के बंगले में चोरी हुई है. जिसके चलते पूर्व मंत्री व विधायक एकनाथ खडसे ने जलगांव में कानून व व्यवस्था की बिगडती स्थिति को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

Back to top button