नागपुर विमानतल पर धरी गई सुपर स्लिम सिगरेट की खेप
शारजाह से आए दो यात्रियों की बैग से मिली विदेशी ब्रांड की प्रतिबंधित सिगरेट

नागपुर /दि.28- सोना, चांदी व ड्रग्ज सहित अन्य महंगी वस्तुओं की तस्करी के कई मामले अक्सर ही सामने आते है. वहीं अब नागपुर विमानतल पर एक अलग ही मामला सामने आया. जब सीमा शुल्क विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के जरिए शारजाह से नागपुर आए विमान के जरिए बेहद उंचे दाम वाली सिगरेट की तस्करी होने की बात उजागर हुई. अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शारजाह से आए यात्रियों की बैग की जांच करते समय दो यात्रियों की बैग से बडे पैमाने पर विदेशी ब्रांड वाली सिगरेट के पैकेटों का स्टॉक बरामद हुआ. सुपर स्लिम ब्रांड वाली इस सिगरेट की भारत में विक्री प्रतिबंधित रहने के चलते लाखों रुपए के इस माल को सीमा शुल्क विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया है. साथ ही दोनों यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई शुरु की गई है.
बताया गया है कि, विमान के जरिए कोरीयन ब्रांड वाली सिगरेट की यह तस्करी नागपुर स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय विमानतल पर रविवार की सुबह पकडी गई. जब एयर अरेबिया के शारजाह-नागपुर विमान से उतरे दो यात्री सिगरेट की इस खेप के साथ धरे गए. इन दोनों यात्रियों द्वारा लाए गए पैकेटों में लगभग डेढ लाख सिगरेटों का समावेश है. जिनकी कीमत 12 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है. पकडे गए सिगरेट तस्करों के नाम मोहम्मद जाकीर तथा अब्दुल कदीर अब्दुल जहीर बताए गए है. इन दोनों यात्रियों से कस्टम अधिकारियों द्वारा सघन पूछताछ की जा रही है.
कस्टम सूत्रों के मुताबिक इससे पहले भी नागपुर विमानतल पर सोने और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की तस्करी के कई मामले उजागर हो चुके है. वहीं अब सिगरेट तस्करी का मामला भी पकड में आया है. जिसके पीछे कोई बडा रैकेट कार्यरत रहने की पूरी संभावना है. ऐसे में संबंधित यात्री से इस बारे में पूछताछ करते हुए, इस तस्करी के पीछे सक्रिय रहनेवाले रैकेट को खंगाला जा रहा है.





