शराब के नशे में गिरे युवक को कार ने कूचला

कोला जिले के बार्शीटाकली की घटना

बार्शीटाकली (अकोला)/28- रविवार 27 अक्तूबर की रात बीअर बार के सामने घटित दुर्घटना में एक 33 वर्षीय युवक की मृत्य हो गई. शराब के नशे में नीचे गीर युवक पर से बार संचालक की कार जाने से उसकी मृत्यु हो गई. मृतक युवक का नाम अफसर खां रशीद खां (33) है. जबकी बार संचालक का नाम संतोष उर्फ बंडू कालदाते है.
जानकारी के मुताबिक अफसर खां काफी शराब के नशे में था और वह नीचे गिर पडा. उस समय बार संचालक संतोष कालदाते तेज रफ्तार से अपनी कार चलाता हुआ वहां से निकला और नीचे गिरे अफसर खां पर कार चढ गई. इस हादसे में अफसर खां की मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना सीसीटीवी में स्पष्ट दिखाई देती है. पुलिस ने बार संचालक के खिलाफ धारा 106, 281, 239 के तहत मामला दर्ज किया है. घटनास्थल पर फॉरेन्सीक दल भी आ पहुंचा था. कार संचालक को कब्जे में लेकर कार जब्त कर ली है. बीयर बार के वेटर दीपक डोंगरे द्बारा दुर्घटना की जानकारी न दिए जाने से उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनेवाली है. शुरूआत में इस दुर्घटना के बाद हत्या की चर्चा शुरू हो गई थी. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button