मुंबई-नागपुर की तर्ज पर अमरावती में भी हैप्पी स्ट्रीट

रहागीरी के क्रियान्वयन के लिए मनपा की तैयारियां

* आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक की अध्यक्षता में हुई बैठक
अमरावती/दि.29 – शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य में सुधार लाने और उन्हेें स्वस्थ्य एवं सुखद वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अमरावती मनपा द्बारा मुंबई-नागपुर की तर्ज पर अभिनव पहल हैप्पी स्ट्रीट प्रोग्राम (रहागीर) का क्रियान्वयन किया जाएगा. इस कार्यक्रम की प्रभावी योजना के लिए मंगलवार 28 अक्तूबर को शाम 4 बजे अमरावती मनपा के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक प्रारंभिक बैठक आयोजित की गई.
इस बैठक की अध्यक्षता मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने की. बैठक में कार्यक्रम की योजना, क्रियान्वयन, विभागीय, समन्वय, नागरिक भागीदारी के साथ-साथ यातायात प्रबंधन, सुरक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई. इस बैठक में यातायात पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सामाजिक संगठन, गैर सरकारी संगठन और स्थानीय नागरिक प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
बैठक के दौरान, आयुक्त सौम्या शर्मा ने कहा कि हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम केवल एक पहल नही हैं, बल्कि शहर के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन में उत्साह पैदा करने की एक पहल है. यह पहल नागरिकों को एक सुखद वातावरण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
मनपा अधिकारियों ने बताया कि यह पहल शहर के नागरिकों को स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगी, साथ ही सामाजिक समरसता भी बढाएगी. कार्यक्रम के सुचारू आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय, नागरिक भागीदारी और अनुशासित योजना पर विशेष जोर दिया जाएगा.
उन्होेंने नागरिकों से यह भी अपील की है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इस पहल में अमरावती के प्रत्येक नागरिक को उत्साहपूर्वक भाग लेना चाहिए और शहर का नाम रोशन करना चाहिए. उन्होेंने अमरावती शहर के विभिन्न समाचार पत्रों से भी इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. अमरावती शहर का कोई भी व्यक्ति जो इस पहल में भाग लेना चाहता है, उसे अपना प्रस्ताव आयुक्त कार्यालय में जमा करने की अपील की गई है. अमरावती मनपा की यह पहल अमरावती के शहरी जीवन में नई उर्जा पैदा करेगी और नागरिकों के लिए एक स्वस्थ्य और सामंजस्यपूर्ण जीवनशैली का नेतृत्व करेगी. इस बैठक में सहायक जिलाधिकारी कौशल्या एस., अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, उपायुक्त योगेश पिठे, उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, एड. प्रशांत देशपांडे, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. अजय जाधव, बाजार परवाना विभाग के सहायक आयुक्त दीपक खडेकार, अतिरिक्त विभाग के सहायक आयुक्त अविनाश रघटाटे, क्रीडा विभाग के अधिकारी प्रवीण ठाकरे, सहायक कार्यक्रम अधिकारी पंकज सपकाल, विभिन्न विभागों के अधिकारी, यातायात पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सामाजिक संस्थाएं स्वयंसेवी संगठन और स्थानीय नागरिक प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

* किसी खास दिन मुख्य मार्ग बनेंगे हैप्पी स्ट्रीट
उल्लेखनीय है कि हैप्पी स्ट्रीट (रहागीरी) के नाम से पहचानी जानेवाली यह पहल देश के कई प्रमुख शहरों में सफलतापूर्वक लागू की जा चुकी है. अब, चूंकि यह पहल अमरावती में भी शुरू की जा रही है, इससे नागरिकों में उत्साह का माहौल बनेगा, इसके तहत किसी खास दिन शहर के कुछ मुख्य मार्गों पर सुबह कुछ घंटोंं के लिए वाहनों का आवागमन बंद रखकर, नागरिकों को पैदल चलना, दौडना, साइकिल चलाना, योगाभ्यास, नृत्य, खेल, संगीत, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों जैसी विभिन्न गतिविधियों का आनंद लेने का अवसर दिया जाएगा.

Back to top button