बंदर के हमले में बालिका गंभीर रूप से घायल

ग्रामवासियों की वनविभाग से कार्रवाई की मांग

अंजनगांव सुर्जी/दि.29 – अंजनगांव तहसील के साखरी गांव में सोमवार 27 अक्तूबर को सुबह घटित एक घटना से गांव में हडकंप मच गया साखरी ग्राम निवासी वैष्णवी प्रकाश पवार नामक 13 वर्षीय बालिका पर बंदर ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
जानकारी के मुताबिक वैष्णवी पवार खेत शिवार में खेल रही थी. तब अचानक बंदर ने उस पर हमला कर दिया और पैर को बुरी तरह काट लिया. अचानक हुए इस हमले में बालिका बेहोश हो गई. उसे तत्काल चंद्रपुर (खल्लार) अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन हालत गंभीर रहने से उसे अमरावती रेफर किया गया. इस घटना के कारण साखरी गांव में दहशत निर्माण हो गई है. ग्रामवासियों ने वन विभाग पर रोष जताते हुए वन्यप्राणियों के आतंक पर रोक लगाने और जख्मी बालिका को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है. वन विभाग के अधिकारियों द्बारा तत्काल घटनास्थल भेंट देकर परिस्थिति की समीक्षा लेने और भविष्य में ऐसी घटना टालने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग भी नागरिकों ने की है.

Back to top button