चिखलदरा नप के 10 प्रभागों में कुल 3365 मतदाता

प्रभागनिहाय मतदाता सूची में 514 सर्वाधिक व 153 सबसे कम मतदाता संख्या

* जिले की सबसे छोटी नगर पालिका है चिखलदरा नप
चिखलदरा /दि.29 – स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव का बिगूल अब लगभग बज चुका है और इस समय केवल चुनाव की तारीखें घोषित होना बाकी है. जिससे पहले आगामी 31 अक्तूबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी. ज्ञात रहे कि, जिले की अन्य नगर पालिकाओं की तुलना में चिखलदरा नगर पालिका सबसे छोटी नगर पालिका है. जिसके 10 प्रभागों की प्रारुप मतदाता सूची में कुल 3365 मतदाताओं के नाम दर्ज है. जिसमें से सर्वाधिक मतदाता वाले प्रभाग में 514 तथा सबसे कम मतदाता वाले प्रभाग में महज 153 मतदाताओं के नाम शामिल है. खास बात यह भी है कि, पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या 134 से अधिक है.
निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का कार्यक्रम घोषित होने के बाद कई स्थानों पर प्रारुप मतदाता सूची को लेकर आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराए गए. जिसके तहत चिखलदरा नगर पालिका की प्रारुप मतदाता सूची को लेकर भी 80 से अधिक आपत्तियां दर्ज कराई गई. जिसमें से सर्वाधिक आपत्तियां किसी एक प्रभाग में रहनेवाले मतदाता का नाम किसी अन्य प्रभाग की मतदाता सूची में दर्ज रहने को लेकर थी. इन आपत्तियों पर हुई सुनवाई के बाद अब निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार आगामी 31 अक्तूबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी. जिसकी ओर सभी की निगाहें लगी हुई है.

* 10 प्रभागों से चुने जाएंगे 20 नगरसेवक
इससे पहले केवल 9 नगरसेवक रहनेवाली चिखलदरा नगर परिषद में वॉर्ड की पुनर्रचना के बाद नए नियमानुसार 8 प्रभागों से 17 नगरसेवक चुने जाते थे. वहीं अब आगामी चुनाव के लिए 10 प्रभाग तैयार किए गए है और 2 सदस्यीय प्रभाग पद्धति के जरिए 20 नगरसेवक चुने जाएंगे.

* किस प्रभाग में सबसे अधिक व सबसे कम मतदाता
पर्यटन स्थल रहने के चलते चिखलदरा में ‘क’ वर्ग नगर परिषद की स्थापना की गई थी. करीब साढे 5 हजार की जनसंख्या रहनेवाले चिखलदरा शहर में सरकारी नौकरी वाले मतदाताओं की संख्या भी अच्छी-खासी है. जिन्हें मिलाकर चिखलदरा नगर परिषद की कुल मतदाता संख्या 3365 तय की गई है. जिसमें से प्रभाग क्रमांक 9 में सबसे कम 153 तथा प्रभाग क्रमांक 7 में सर्वाधिक 514 मतदाताओं के नाम पंजीकृत है.

* महिला मतदाताओं की संख्या अधिक
वर्ष 2017 में हुए चुनाव के समय चिखलदरा नगर परिषद में कुल 3906 मतदाता संख्या थी. जिनमें 1934 पुरुष व 1972 महिला मतदाताओं का समावेश था. वहीं सन 2025 की प्रारुप मतदाता सूची में कुल 3365 मतदाताओं का समावेश है. जिनमें 1615 पुरुष एवं 1749 महिला मतदाताओं का समावेश है. जिसके चलते पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या 134 से अधिक है.

* ऐसी है वॉर्डनिहाय मतदाता संख्या
चिखलदरा नगर परिषद की प्रारुप मतदाता सूची के मुताबिक वॉर्ड क्रमांक 1 में 439, वॉर्ड क्रमांक 2 में 339, वॉर्ड क्रमांक 3 में 424, वॉर्ड क्रमांक 4 में 349, वॉर्ड क्रमांक 5 में 393, वॉर्ड क्रमांक 6 में 244, वॉर्ड क्रमांक 7 में 514, वॉर्ड क्रमांक 8 में 339, वॉर्ड क्रमांक 9 में 153 तथा वॉर्ड क्रमांक 10 में 171 ऐसे कुल 3365 मतदाता है.

Back to top button