मैं अपनी जीवनयात्रा समाप्त कर रहा हूं,भाई को मैसेज भेजकर युवक ने की खुदकुशी

अमरावती/दि.29 -फर्टीलायजर कंपनी में कार्यरत एक 36 वर्षीय युवक ने भाई को मैसेज भेजा की वह जिंदगी से परेशान हो गया है और अपनी जीवनयात्रा समाप्त कर रहा है. पश्चात भाई और अन्य रिश्तेदार तत्काल एक युवक की तलाश में कंपनी परिसर में पहुंचे. लेकिन उसके पूर्व ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सोमवार 27 अक्तूबर को घटित हुई. मृतक युवक का नाम स्वामी समर्थ मंदिर परिसर निवासी चंद्रकांत जगन्नाथ अर्डक (36) है.
चंद्रकांत अर्डक यह नांदगांव पेठ की एक फर्टीलायजर कंपनी में कार्यरत था. सोमवार दोपहर 1.30 बजे के दौरान चंद्रकांत ने अपने भाई शशिकांत को मैसेज भेजा और बताया कि वह जिंदगी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है. मैसेज देखते ही शशिकांत ने अपने चचरे भाई शैलेंद्र अर्डक को जानकारी दी. पश्चात शशिकांत, शैलेंद्र और अन्य रिश्तेदार तत्काल नांदगांव पेठ स्थित चंद्रकांत की कंपनी परिसर में पहुंचे. उन्होंने उस परिसर में चंद्रकांत की तलाश शुरू की. उसी कंपनी परिसर में एक होटल बंद पडी है. उस होटल के बाथरूम के पास ही निम के पेड पर चंद्रकांत फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया. उसे तत्काल नीचे उतारकर जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. इस प्रकरण में चंद्रकांत के चचरे भाई अपराध शाखा में कार्यरत शैलेंद्र अर्डक ने नांदगांव पेठ पुलिस को सूचित किया. इस आधार पर पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. चंद्रकांत की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है.





