एसटी बस में दो महिलाओं के पर्स पर किया हाथ साफ
अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती/दि.29 – एसटी बस से सफर कर रहीं एक महिला के पर्स से अज्ञात चोर ने 30 ग्राम सोने के गहने उडाए व इसी बस में सफर कर रहीं. अन्य एक महिला के पर्स से नगद रक्कम चोरी की. यह घटना नांदगांव खंडेश्वर से धानोरा गुरव गांव के दरमीयान घटी. महिला की शिकयत पर नांदगांव खंडेश्वर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया.
आशा उद्धव जनबंधु (41 सेलुनटवा व वर्तमान में अमरावती निवासी ) ने इस मामले में शिकायम दर्ज की हैं. शिकायत के मुताबिक आशा जनबंधु व उनकी एक रिश्तेदार महिला प्रियंका व आशा दोनों नांदगांव खंडेश्वर से एसटी बस से अमरावती आ रही थी. नांदगांव खंडेश्वर से धानोरा गुरव गांव के दरमीयान आशा जनबंधु के पर्सकी चैन खोलकर उस मेें रखे 30 ग्राम सोने के गहने उडा लिए जिसमे 15 ग्राम सोने की चेन, दो अंगुठीयां, कान की बाली व चार हजार रूपए नगद पर अज्ञात चोर ने हाथ साफ किया. वहीं उनकी रिश्तेदार प्रिंयका के पर्स से भी चार हजार रूपए चुरा लिए.





