पूर्व सांसद नवनीत राणा को फिर मिला धमकीभरा खत

जान से मार देने और बच्चों के सामने गैंगरेप करने की दी गई धमकी

* खत में बेहद आपत्तिजनक शब्दों व गालियों की भरमार
* धमकीभरा खत भेजा गया स्पीड पोस्ट के जरिए
* खत पर किसी जावेद के नाम का उल्लेख
* हैदराबाद का लिखा हुआ है पता
* खत भेजनेवाले का मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ
* राजापेठ पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत, जांच जारी
अमरावती/दि.29 – भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा को अब एक बार फिर धमकीभरा खत प्राप्त हुआ है. यह खत पूर्व सांसद नवनीत राणा के शंकर नगर परिसर स्थित गंगा-सावित्री निवासस्थान पर स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा गया और इस खत में पूर्व सांसद नवनीत राणा के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों व गालियों का इस्तेमाल करने के साथ ही उन्हें जान से मार देने और उनका उनके बच्चों के सामने गैंगरेप करने की धमकी दी गई है. इस खत में धमकी देनेवाले व्यक्ति ने अपना नाम जावेद लिखने के साथ ही हैदराबाद का पता और अपना एक मोबाइल नंबर भी लिखा है. इस खत के प्राप्त होते ही पूर्व सांसद नवनीत राणा के स्वीय सहायक मंगेश कोकाटे द्वारा राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की.
दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक कल 28 अक्तूबर की शाम 6.30 बजे के आसपास पूर्व सांसद नवनीत राणा के शंकर नगर परिसर स्थित निवासस्थान पर पोस्टमेन ने स्पीड स्पोर्ट के जरिए भेजा गया एक पत्र लाकर दिया. इस पत्र पर प्रेषक के तौर पर ‘जावेद’ यह नाम तथा ‘हाउस नंबर 12/1/488, मेहंदी पट्टनम, हैदराबाद, मोबाइल नंबर 7981876901’ यह पता दर्ज था. लिफाफे को खोलकर देखने के बाद उसमें से सफेद रंग का एक कागज निकला, जिस पर नीले रंग की बॉल पेन से अंग्रेजी वर्णमाला के जरिए हिंदी वाक्य रचना में पूर्व सांसद नवनीत राणा के लिए धमकियां लिखी हुई थी. इस पत्र में लिखा हुआ था कि, ‘मेरा 500 लोगों का गैंग है, तेरा तेरे बच्चों के सामने गैंगरेप चलेगा, तुझे जान के खतम करना है, मेरे को बदला लेने के बाद ही सुकून पडता है, 10 महिने हो गए पुलिसवाले मेरा कुछ भी नहीं कर सके, दुबई की पुलिस भी मेरा कुछ नहीं कर सकती.’ इस धमकी के साथ ही इस पत्र में पूर्व सांसद नवनीत राणा के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों एवं गंदी-गंदी गालियों का भी प्रयोग किया गया है. जिसके चलते पूर्व सांसद नवनीत राणा के स्वीय सहायक मंगेश कोकाटे ने बीती शाम ही राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर इस धमकीभरे खत की जानकारी दी. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत ही जांच करनी शुरु की.
बता दें कि, पूर्व सांसद नवनीत राणा को इससे पहले भी कई बार धमकीभरे खत और फोन कॉल आ चुके है. जिसके तहत उनके अमरावती सहित मुंबई व दिल्ली स्थित निवासस्थानों पर करीब 3 से 4 बार धमकीभरे गुमनामी खत मिल चुके है और लगभग सभी धमकीभरे खतों में धमकियां देने का तरीका काफी हद तक एकसमान ही रहा. जिसके तहत पूर्व सांसद नवनीत राणा को हत्या व दुष्कर्म की धमकियां इससे पहले भी दी जा चुकी है. वहीं इस बार भी लगभग उसी तरह की धमकीवाला खत पूर्व सांसद नवनीत राणा के अमरावती स्थित निवासस्थान पर पहुंचा है. ऐसे में पुलिस द्वारा इस खत पर दर्ज पत्ते व मोबाइल नंबर की जांच-पडताल की जा रही है.

Back to top button