17 वर्षीय छात्र ने लगाई फांसी
पराग नगर के भटवाडी परिसर की घटना

* राजापेठ पुलिस कर रही मामले की जांच
अमरावती/दि.29 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पराग नगर परिसर में भटवाडी निवासी नील संतोष राऊत नामक 17 वर्षीय छात्र ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया. वहीं शिकायत मिलते ही राजापेठ पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक कल 28 अक्तूबर की दोपहर 3.30 बजे के आसपास नील राऊत के माता-पिता किसी काम के चलते घर से बाहर गए थे. जो शाम 6 बजे के आसपास अपने घर वापिस लौटे. इसी दौरान सुबह 10.30 बजे के आसपास ट्यूशन क्लास के लिए घर से बाहर निकला नील राऊत दोपहर के आसपास अपने घर पर लौटा, जिसके पास हमेशा ही घर के ताले की एक चाबी रहा करती थी. शाम को जब नील के माता-पिता अपने घर वापिस लौटे, तो घर का दरवाजा भीतर से बंद था, तो उन्होंने काफी देर तक नील को आवाज लगाई, परंतु भीतर से कोई प्रतिसाद नहीं मिला. ऐसे में नील के पिता संतोष राऊत पडोस में स्थित घर की छत से होते हुए अपने घर की छत पर बने दरवाजे से होकर अपने घर के भीतर पहुंचे, तो उन्हें नील के कमरे का दरवाजा आधा खुला दिखाई दिया और कमरे के भीतर नील सिलिंग फैन से सफेद रंग के कपडे से बने फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. यह देखते ही नील के पिता ने भीतर से बंद रहनेवाले घर के दरवाजे को खोला और वे रोते-चीखते हुए घर से बाहर निकले. साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी सहित अपने पडोसियों को पूरा माजरा बताया. जिसके बाद पडोसियों की सहायता लेते हुए नील को फांसी के फंदे से नीचे उतारते हुए पलंग पर लिटाया गया और उसकी नब्ज टटोली गई, तो पता चला कि, नील की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद नील के माता-पिता ने तुरंत ही इसकी सूचना राजापेठ पुलिस को दी. सूचना मिलते ही राजापेठ पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया और आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच करनी शुरु की.





