अमरावती में 300 करोड के व्यवहार दर्ज नहीं

आयकर विभाग की खोजबीन

* विदर्भ में 10 हजार करोड के सौदों का खुलासा
* अकोला, आर्वी, मलकापुर में भी मिले छिपाये गये लेन-देन
नागपुर/ दि. 29- आयकर विभाग द्बारा उपनिबंधक कार्यालयों पर विदर्भ भर में गत अगस्त से की गई छापा मार तथा सर्वे की कार्रवाई में 10 हजार करोड से अधिक छिपाये गये लेन- देन का खुलासा हुआ है. वहीं अकेले अकोला में 800 करोड और अमरावती में 300 करोड के व्यवहार छिपाये जाने की हरकत का पता लगाया गया है. विदर्भ के आर्वी, मलकापुर, वर्धा और नागपुर के कई दफ्तरों में सैकडों करोड के व्यवहार पंजीकृत नहीं किए जाने का बडा खुलासा करने का दावा आयटी अधिकारियों ने किया है.
उल्लेखनीय है कि छिपाये गये आर्थिक व्यवहारों का सबसे पहले खुलासा आयकर विभाग के दल द्बारा हिंगणा के कार्यालय पर मारे गये छापे के बाद हुआ था. उपरांत आयकर विभाग ने एक के बाद एक नागपुर के 7 तथा विदर्भ के अन्य 6 उप निबंधक कार्यालयों का सर्वे किया था. जिसमें सैकडों व्यवहारों का पता चला. जिनका पंजीयन छिपाया गया था. जबकि उप निबंधक कार्यालय की अंतर्गत प्रक्रिया के अनुसार ऐसे आर्थिक व्यवहार पोर्टल पर डालना आवश्यक था.
अधिकारियों ने दावा किया कि अमरावती उपनिबंधक कार्यालय में प्रॉपर्टी के 30 लाख से अधिक मूल्य के लेनदेन छिपाए गये जिसका आंकडा 300 करोड के पार होने की संभावना है. वही अकोला में 600 से अधिक उच्च मूल्य की प्रॉपर्टी के लगभग 800 करोड के व्यवहार दर्ज नहीं किए गये. आर्थिक व्यवहार स्टेटमेंट (एसएफटी) में इन्हें दर्ज नहीं किया गया.
अगला निशाना बैंक और अस्पताल
आयकर विभाग की जांच में बडे खुलासे होने के बाद आगे की कार्रवाई हो रही है. इस बीच अधिकारियों ने बताया कि अब विभाग के रडार पर बैंक और बडे अस्पताल होेंगे. शीघ्र ही उनके सर्वे शुरू हो सकते हैं. अधिकारियों पर यकीन करें तो 130 अस्पतालों को नोटिस भेजी जा चुकी हैै. जिसमें पैथ लैब और वंध्यत्व निवारण केन्द्र भी शामिल है. अधिकारियों को लगता है कि कई स्वास्थ्य सेवा केन्द्रों में इस प्रकार का पैटर्न अपना रखा है. उल्लेखनीय है कि अधिकारियों ने गुप्त सौदों को छिपाने में नागपुर की दो और बुलढाणा जिले की 1 सहकारी बैंक का भी नाम लिप्त होने का अंदेशा व्यक्त किया था. आनेवाले दिनों में बडे लेनदेन करनेवाले होटल, ज्वेलरी हाउस, प्रबंधन संस्थाओं की भी स्क्रुटनी होने की संभावना जताई गई.
उप निबंधक कार्यालय और खुलासे
अमरावती       300 करोड
अकोला           800 करोड
आर्वी               65 करोड
मलकापुर         20 करोड
वर्धा                1 175 करोड
वर्धा                 2 70 करोड
हिंगणा             800 करोड
खामला            3000 करोड
सिविल लाइन    1500 करोड
सदर                500 करोड
म्हालगी नगर     500 करोड
सक्करदरा       500 करोड
रेशिम बाग        70 करोड

Back to top button