दो भीषण हादसों में 4 की मौत

नाशिक व अ. नगर जिलो में हुए हादसे

नाशिक/दि.29 – नाशिक व अहिल्या नगर जिलो में घटित दो अलग-अलग भीषण हादसों में 4 लोगों की जान चली गई. सूरत से शिर्डी की ओर दर्शन हेतु निकले साईं भक्तों के साथ नाशिक-छत्रपति संभाजी नगर मार्ग पर भीषण हादसा घटित हुआ, जब चालक का नियंत्रण छूट जाने के चलते तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार तीन बार पलटी खा गई. जिसके चलते कार में सवार सूरत निवासी तीन साईं भक्तों की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य 4 लोग गंभीर रुप से घायल हुए. वहीं अ. नगर-मनमाड महामार्ग पर कोपरगांव के निकट सडक पर रहनेवाले गड्ढे की वजह से एक युवक की जान चली गई.
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात के सूरत से 7 लोग साईं दर्शन हेतु शिर्डी के लिए फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर रवाना हुए थे, परंतु नाशिक-छत्रपति संभाजी नगर महामार्ग पर येवला तहसील अंतर्गत कार चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया और तेज रफ्तार कार तीन बार पलटी खा गई. जिसके चलते कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य 4 लोग गंभीर रुप से घायल हुए. सभी घायलों को तुरंत ही नाशिक के अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. वहीं दूसरी ओर नगर-मनमाड महामार्ग पर कोपरगांव के निकट सडक पर बने रहनेवाले गड्ढों में पानी भरा रहने के चलते वहां से दुपहिया पर सवार होकर गुजर रहे कोपरगांव निवासी आदित्य देवकर को गड्ढे का अंदाजा नहीं आया और दुपहिया के गड्ढे में फंसकर टकराने की वजह से आदित्य वहीं सडक पर गिर पडा, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने आदित्य को टक्कर मारकर कूचल दिया. जिसके चलते आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर नागरिकों की अच्छी-खासी भीड जमा हो गई तथा लोगों ने विगत कई वर्षों से उपेक्षित पडे इस महामार्ग को त्वरीत सुधारने की मांग उठाई.

Back to top button