ट्रैक्टर चोरी करनेवाला गिरोह चढा पुलिस के हत्थे

9 ट्रैक्टर व ट्रॉली सहित 3 दुपहिया चोरी के मामलो का खुलासा

* अपराध शाखा ने लिया हिरासत में, आरोपियों में एक नाबालिग का भी समावेश
अमरावती/दि.29 – भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रैक्टर चोरी को लेकर दर्ज मामले की समांतर जांच करते हुए शहर पुलिस की अपराध शाखा ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पकडे गए आरोपियों में एक नाबालिग का भी समावेश है. साथ ही सभी आरोपी अकोला जिले के बोरगांव मंजू व पिंजर पुलिस थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए है. जिनके खिलाफ अकोला जिले के बोरगांव मंजू, तेल्हारा व दहीहांडा पुलिस थानों में हत्या, रेत चोरी, ट्रैक्टर चोरी व डीजल चोरी जैसे कई अपराधिक मामले दर्ज है. इन आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान अमरावती शहर व ग्रामीण के विभिन्न पुलिस थानों सहित अकोला व बुलढाणा के अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्ज ट्रैक्टर ट्रॉली व दुपहिया वाहनों की चोरी से संबंधित 12 मामलों की जानकारी उजागर हुई. जिसके चलते अपराध शाखा के दल ने 5 आरोपियों को भातकुली पुलिस के हवाले करने के साथ ही छठवें नाबालिग आरोपी को रिमांड होम में भिजवाया.
पकडे गए आरोपियों के नाम भूषण श्रीकृष्ण ठाकरे (24, अनकवाडी, बोरगांव मंजू), गजानन प्रल्हाद ताठे (25, मारोडी, बोरगांव मंजू), मधू मिलिंद सिरसाट (30, आपोती खुर्द, बोरगांव मंजू), कार्तिक संजय पोहोकार (23, मारोडी, बोरगांव मंजू) व वैभव उर्फ छकुला बाबूजी आठवले (27, कपिलेश्वर, पिंजर) बताए गए है. साथ ही इन आरोपियों ने जिन-जिन लोगों को चोरी के वाहन बेचे है, उनके खिलाफ भी अपराधिक मामले दर्ज किए गए. इन लोगों में शुभम दिनकर मानकर (घुईखेड, येवदा), सोहेलअली इद्रीसअली (वाठोडा शुक्लेश्वर, खोलापुर), इमरान शेख उर्फ गब्बर (काठीपुरा, अंजनगांव सुर्जी), नौशाद नवाब अहमद नवाब (गुलजार कॉलोनी, परतवाडा) व संजय मधुकर कातखेडे (वडद बु., दहीहांडा) बताए गए है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त रमेश धुमाल, गणेश शिंदे व श्याम घुगे, अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन एवं अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे तथा पुलिस कर्मी अजय मिश्रा, फिरोज खान, सतीश देशमुख, मंगेश लोखंडे, सैयद नाजीम, रणजीत गावंडे, सागर ठाकरे, चेतन कराडे एवं संदीप खंडारे व प्रभात पोकले के पथक द्वारा की गई है.

Back to top button