24 घंटे से नागपुर ठप
अब महिलाएं भी उतरी मैदान में

नागपुर /दि.29- प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व पूर्व मंत्री बच्चू कडू के नेतृत्व में किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के चलते अब पूरा नागपुर शहर ठप हो चुका है. विगत 24 घंटों से नागपुर की ओर जानेवाले महामार्गों पर ठिया आंदोलनों का दौर जारी रहने के साथ ही अब महायल्गार आंदोलन के तीसरे दिन किसान परिवारों की महिलाओं ने भी मैदान में उतरते हुए आंदोलन करना शुरु किया है. इसके तहत 7/12 कोरा करने की मांग को लेकर आज किसान परिवारों की महिलाओं व युवतियों ने नागपुर शहर की सडकों पर उतरकर जबरदस्त नारेबाजी की. इसके साथ ही अब ग्रामीण इलाकों से महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने भी इस आंदोलन में हिस्सा लेते हुए किसान आंदोलन को अपने भविष्य की लडाई बताया. जिसके चलते नागपुर हर ओर महायल्गार आंदोलन का जबरदस्त असर दिखाई दे रहा है तथा हजारों किसानों की मौजूदगी के चलते नागपुर इस समय किसान राजधानी के तौर पर दिखाई दे रहा है.





