सीजेआई भूषण गवई का हुआ आगमन

अमरावती/दि.29 – सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति भूषण गवई का आज बेलोरा स्थित अमरावती विमानतल पर विशेष सरकारी विमान के जरिए आगमन हुआ. इस अवसर पर सीजेआई गवई का प्रशासन द्वारा भावपूर्ण स्वागत किया गया. इस समय जिले के सांसद बलवंत वानखडे, विभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल, विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले, जिलाधीश आशीष येरेकर, शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व उपविभागीय अधिकारी श्रद्धा उदावंत आदि उपस्थित थे.





