जबलपुर के तीन व्यापारियों की ट्रैवल्स- कार दुर्घटना में मौत
दुपहिया को बचाने के चक्कर मेंं हुआ सडक हादसा

देवलापार / दि. 30 – दुपहिया को बचाने के प्रयास में कार रांग साइड सडक पर आ गई. अचानक सडक पर कार आने से जबलपुर से नागपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रैवल्स ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. पश्चात नागपुर की तरफ आ रहे और सडक के बाजू में खडे ट्रक पर कार और ट्रैवल्स भीड गई. इस हादसे में कार में सवार तीन व्यापारियों की मृत्यु हो गई तथा ट्रैवल्स के 10 यात्री घायल हो गये. यह घटना देवलापार थाना क्षेत्र में आनेवाले वडांबा के कट पाइंट पर बुधवार 29 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे के दौरान घटित हुई. दुर्घटना में मृतकों के नाम कपिल मोहनलाल साहनी (50), चालक अमित अनिल अग्रवाल (51) और संदीप केदारनाथ सोनी (51) है. तीनों मृतक जबलपुर के रहनेवाले है. कपिल साहनी और अमित अग्रवाल होटल व्यवसायी है. जबकि संदीप सोनी ठेकेदार था.
नागपुर- जबलपुर महामार्ग पर वडांबा गांव जाने के लिए कट पाइंट है. नागपुर से जबलपुर की तरफ कार क्रमांक एम.पी. 20/ जेड- 0014 जा रही थी. उसी समय सत्यम ट्रैवल्स की बस क्रमांक एम.पी. 22 /झेड.जी.-5822 जबलपुर से नागपुर की तरफ जा रही थी और ट्रक क्रमांक आर.जे.11/जी.सी.-6663 यह वडांबा के पास नागपुर की दिशा की तरफ जाने के लिए खडा था. दुपहिया पर स्थित रूपचंद मारूती दिवटे (62) और उसकी पत्नी शकुंतला रूपचंद दिवटे (54) यह वडांबा के पेट्राल पंप की तरफ से राँग साइड से वडांबा जा रहे थे. सामने से कार आती देख वे भयभीत हो गये और उनकी दुपहिया सडक पर गिर गई.
वडांबा के यात्री न रहने से ट्रैवल्स की रफ्तार भी तेज
वडांबा के यात्री ट्रैवल्स में न रहने के कारण यह ट्रैवल्स वडांबा में नहीं रूकी. वडांबा के यात्री रहते तो ट्रैवल्स रूक कर कम रफ्तार से रवाना हुई होती. लेकिन वडांबा में उतरनेवाले यात्री ही न रहने से यह ट्रैवल्स तेज रफ्तार से जा रही थी.
ट्रक खडा रहने से बडा अनर्थ टला
दुर्घटना में ट्रैवल्स द्बारा कार को टक्कर मारने के बाद दोनों वाहन खडे ट्रक से जा टकराए. सडक के द्बिभाजक समाप्त होने के बाद यह ट्रक खडा था. तेज रफ्तार से दौड रही बस ट्रक से भिड गई. लेेकिन यह ट्रक सडक किनारे खडा नहीं रहता तो ट्रैवल्स बाजू में स्थित बांध की खाई में जाकर पलट गई होती. ट्रक खडा रहने से ट्रैवल्स के यात्रियों की जान बचाने की जानकारी ट्रैवल्स के चालक राजू चौरसिया और वाहक संजय यादव ने दी.
दुर्घटना में घायलों के नाम
दुर्घटना में घायलों के नाम केवलारी निवासी बस चालक राजू कंचनलाल चौरसिया (35), घोगरी निवासी क्लीनर संजय जुमरलाल मरसकोल्हे (21), लखनादौन निवासी वाहक संजय यादव, यात्री संदीप टिकाराम करंगे (32, छपरा निवासी), तालन सुजनसिंग (74, बिछवा निवासी), सुनील अकलचंद कावरे (32, खुर्चीपार निवासी), शिवानी सोनू पंचेश्वर (24, नागपुर निवासी),अब्दुल रफीक अब्दुल लतीफ (45, जारखंड निवासी), धनंजय हिरामन चंदन बटवे (45, कटंगिनी निवासी) और सितारा परवनी अजीम मंसूरी (55, सुंदरगढ, ओडीशा निवासी) है.





