सडक दुर्घटना में महिला की मौत

कारंजा /दि.30 – नागपुर- मुंबई समृध्दि महामार्ग के कारंजा तहसील क्षेत्र में चैनल नंबर 164 मुंबई कॉरीडोर पर बुधवार 29 अक्तूबर को सुबह 9.30 बजे के दौरान कार दुर्घटना में नागपुर निवासी स्नेहा अभिजीत वरभे (30) नामक महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वरभे परिवार की कार नागपुर से मुंबई की तरफ जा रही थी तब चालक को झपकी आने से कार पर से संतुलन बिगड गया और कार द्बिभाजक पर टकरा गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के सामने के हिस्से का काफी नुकसान हो गया.





