चाकू से केक काटकर बर्थडे पार्टी में गुंडागर्दी

फिर उसी चाकू को दिखाकर मांगे पैसे, अकोली परिसर की घटना

* पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार किए जब्त
अमरावती/ दि. 30 – मोहल्ले में गुंडागर्दी करते हुए पहले तो चाकू से किसी और के जन्मदिन का केक काटा और इसके बाद डीजे की धुन पर उसी चाकू को हाथ में लेकर नाचने लगा. लेकिन बात यहां पर नहीं रूकी लेकिन नशे में चूर बर्थडे बाय ने इस हथियार को लेकर परिसर के लोगों को धमकाते हुए रूपए मांगने लगा. यह घटना मंगलवार की देर रात खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के अकोली परिसर में घटी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी अनिकेत राधेश्याम बनसोड (27) के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके घर से चाकू व फरसे को भी जब्त कर लिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के अकोली निवासी शिकायतकर्ता ताराचंद सारनाथ बनसोड (40) मंगलवार की रात को अपने पडोसी दिलीप दहीकर के बेटे के जन्मदिन कार्यक्रम में गये थे. उसी समय आरोपी अनिकेत बनसोड आया. उसने जन्मदिन के लिए लाए गये केक को अपने पास रखे चाकू से काटा और फिर उसी चाकू को लेकर डीजे के सामने नाचने लगा. नाचते- नाचते वह लोगों को चाकू दिखाकर डराने लगा और उनसे पैसे मांगने लगा. आरोपी ने शिकायतकर्ता ताराचंद बनसोड से भी पैसे मांगे. जब ताराचंद ने रूपए देने से इंकार किया तो आरोपी ने उन्हें गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी. आरोपी के हाथ में चाकू और लोहे की रॉड थी. जिस पर व्हील पहिया लगा हुआ था. यह देखकर ताराचंद डर गये और वहां से निकल गये. परिसर में भय का माहौल होने से सभी लोग अपने- अपने घर चले गये. दरवाजे बंद कर लिए और अंदर छिप गए. घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई. परंतु जब तक पुलिस वहां पहुंचती, आरोपी घटनास्थल से फरार हो था. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस आरोपी अनिकेत बनसोड के घर पहुची और वहां पर छापा मार क तलाशी में लोहे की रॉड पर व्हील से बने फरसे और चाकू जब्त किया. ताराचंद बनसोड की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अनिकेत बनसोड केे खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button