भूमाफिया, अंडरवर्ल्ड से संबंध रखनेवाला समाजनीति न सिखाए

युवक कांग्रेस का विधायक राणा पर पलटवार

* इतनी बहन की चिंता थी तो खुद क्यों नहीं आए
अमरावती/ दि. 30 -विधायक रवि राणा व युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से दी जानेवाली दिवाली भेट वस्तु में इस बार पूर्व विधायक एड. यशोमती ठाकुर के घर किराणा की थैली भिजवाना यह उनका केवल राजनीतिक स्टंड हैं. वे यशोमती ठाकुर को चिडाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. अगर उन्हें अपनी बडी बहन की इतनी ही चिंता थी तो खुद आकर यह भेंट वस्तु देते. किराणा किट देने की आवश्यकता क्या थी. वह किराना किट बांटे, उससे उन्हें कोई सरोकार नहीं है. लेकिन जिसे जरूरत है उसे बांटे, यशोमती ठाकुर जैसे लोगों को नहीं. जिस व्यक्ति का अंडरवर्ल्ड, भूमाफिया के लोगों से संबंध हैै. वह हमें समाज नीति का पाठ न पढाये, पहले युवाओं को रोजगार कितने दिए, आदिवासियो की बेटी कहलाने वाली नवनीत राणा भी आदिवासियों की समस्या को अनदेखा कर रही है.् अगर वे जिले की समस्याओं पर बात करते हैं. उनके लिए काम करते हैं तो हम भी राणा दंपत्ति का स्वागत करने तैयार हैं, ये बातें महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव रितेश पांडव ने कही. स्थानीय श्रमिक पत्रकार भवन में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव रितशे पांडव, राहुल येवले, वैभव देशमुख ने बताया कि राजनीतिक दृष्टि से वे यशोमती ठाकुर को टार्गेट करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने इस साल किराणा किट भेजी है. उन्हेें जो किट भेजी है, उसकी उन्हें आवश्यकता नहीं है. उनके घर में यह चीजें हर दिन होती है. लेकिन जिन्हे इन वस्तुओं की आवश्यकता है. उन्हें यह चीजे देने की बजाय यशोमती ठाकुर को भेजना अनुचित है. अगर उन्हें बहन की इतनी चिंता थी तो वे खुद क्यों नहीं आए, बहन को भेंट वस्तु देने दूसरों को क्यों नहीं भेजा. यह केवल हर 15 दिन में मीडिया में आने के लिए इस प्रकार के कारनामे करते हैं. इस बार उन्होंने यशोमती ठाकुर को टार्गेट किया है. राणा दंपत्ति को लोगों की इतनी चिंता है तो वे किसानों के सोयाबीन को 5300रूपए दाम क्यों नहीं दिला पा रहे हैं. 500 रूपए की किट देकर वे गरीबाेंं के मसीहा कहलवाते हैं. लेकिन उन्हें यह कीट कितने दिन चलनेवाली है एक ना एक दिन वह खत्म होगी ही ना … उससे अच्छा युवाओं को हाथों को अगर रोजगार दिलायेंगे तो वही युवा उनके घर मिठाइयों के डिब्बे लेकर आयेंगे.
जिसे बांटते हुए उनके भी हाथ थक जायेंगे. जो लोग अंडरवर्ल्ड और भूमाफिया लोगों से पैसे लेकर यह किराना किट बांट रहे हैं. वह राजनीति में ढोंगी बनकर खेल खेल रहे हैं. एक तरफ वे यशोमती ठाकुर को कितना किट दे रहे हैंं, तो उनके घर के पीछे भाजपा के विधायक भी रहते हैं उनके घर तो कोई किट नहीं पहुंची. विधायक रवि राणा अपने ही निर्वाचन क्षेत्र की सुतगिरनी को नहीं बचा सके. टैक्सटाइल पार्क में 9 नई कंपनियों को स्थापित कर 17 हजार युवाओं को रोजगार का आश्वासन दिया था. उसे पूरा नहीं कर पाए. आदिवासियों की खावटी योजना बंद हो चुकी है, उस पर ध्यान नहीं दे पाये. ऐसे लोगों का निर्वाचन क्षेत्र में स्पा सेंटर, ऑनलाइन चक्री लॉटरी झन्ना मन्ना,आईपीएल सट्टा जैसे अवैध व्यवसाय के साथ बाल मजदूरी का प्रमाण अधिक है. उस पर उसका ध्यान नहीं है. केवल राजनीतिक के नाम पर ढोंग करनेवाले राणा दंपत्ति सही मायनों में अगर युवाओं, आदिवासी व समाज बंधुओं के लिए कुछ करते हैं तो हम उनका स्वागत ही करेंगे. लेकिन अगर, कांग्रेस नेताओं पर लांछन लगायेंगे तो उन्हें जैसी करनी वैसी भरनी के साथ जवाब दिया जायेगा.
प्रेसवार्ता में परीक्षित जगताप, शैलेश कालबांडे, अनिकेत ढेंगले, पंकज मोरे, लुकेश केने, सर्वेश खांडे, संकेत कुलट, नीलेश गुहे, निखिल बिजवे, अक्षय पवार के साथ अन्य उपस्थित थे.

Back to top button