प्राचीन शनी मंदिर का जीर्णोद्धार समारोह 1 को

राजेश मूंधडा ने जीर्णोद्धार करने का किया संकल्प

चांदूर रेल्वे/दि.30 -चांदूर रेल्वे शहर में 100 वर्ष प्राचीन शनी मंदिर सिनेमा चौक में स्थित है. इस प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार करने का संकल्प शासकीय ठेकेदार तथा सामाजिक कार्यकर्ता राजेश मूंधडा ने किया है. राजेश मूंधडा ने पहल करते हुए स्वर्गीय पुरुषोत्तमदासजी मूंधडा व लीलाबाई पू. मूंधडा की स्मृति में करने का मानस करते हुए 1 नवंबर को शनी मंदिर के जीर्णोद्धार समारोह का भूमिपूजन समारोह आयोजित किया है.
चांदूर रेल्वे शहर के शासकीय तकनीकी तथा सामाजिक कार्यकर्ता राजेश मूंधडा व कृषि उपज बाजार समिति के पूर्व संचालक बंडू मूंधडा की संकल्पना से 100 वर्ष प्राचीन शनी मंदिर का जीर्णोद्धार करने का सुनिश्चित किया. और इस शनी मंदिर का जीर्णोद्धार 1 नवंबर को सुबह 10 बजे विविध मान्यवरों की उपस्थिति में किया जाएगा. इस समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में सुमेरसिंग भैसे, सुमेरसिंग जैन, गोवर्धन रॉय, सत्यनारायण रॉय, रवींद्र भोयर के हाथों मंदिर का जीर्णोद्धार होगा. मंदिर के जीर्णोद्धार समारोह में शहर व तहसील के नागरिकों ने उपस्थित रहने का आह्वान शासकीय ठेकेदार राजीव मूंधडा, कृषि उपज बाजार समिति के पूर्व संचालक बंडू मूंधडा, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष मूंधडा ने किया है.

Back to top button