दादासाहब गवई स्मारक का अतिभव्य लोकार्पण

अमरावती– विद्यापीठ के पीछे निर्मित भूतपूर्व राज्यपाल दादासाहब गवई के स्मारक का आज दोपहर भव्य उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्ते किया गया. दादासाहब के पुत्र और देश के सीजेआई जस्टीस भूषण गवई, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डॉ. कमलताई गवई, विधायक सुलभा खोडके, विधायक रवि राणा, विधायक राजेश वानखडे, विधायक प्रवीण तायडे, विधायक उमेश यावलकर और गवई परिवार के सदस्य एवं मित्र परिवार और गणमान्य उपस्थित थे.

 

Back to top button