तैरते वक्त पानी में डूबकर साढ़े तीन वर्षीय बच्चे की मौत
वसई में माँ की आँखों के सामने हादसा!

विरार/दि.30 – मुंबई के पास विरार इलाके में एक स्विमिंग पूल में साढ़े तीन साल के बच्चे की डूबकर मौत होने की दर्दनाक घटना सामने आई है. मृत बालक का नाम ध्रुव बिष्ट बताया गया है. ध्रुव अपनी माँ के साथ अमेय क्लासिक क्लब, यशवंत नगर (विरार) स्थित स्विमिंग पूल में तैरने आया था.
जानकारी के अनुसार, तैरते समय अचानक ध्रुव के नाक-मुंह में पानी चला गया, जिससे वह पूल में डूबने लगा. वहाँ मौजूद लाइफगार्ड ने तुरंत बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी. ध्रुव को उल्टियाँ होने लगीं, जिसके बाद उसे तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बोलींज पुलिस मौके पर पहुँची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस घटना को लेकर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की जाँच में जुटी है. इस हृदयविदारक दुर्घटना से बिष्ट परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे इलाके में शोक और स्तब्धता का माहौल है.





