72 वर्षीय व्यक्ति पर दो नाबालिग बच्चियों से अनुचित व्यवहार का आरोप

नागपुर की घटना, नागरिकों का रोष, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग

नागपुर/दि.30- नागपुर के नंदनवन थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बच्चियों के साथ अनुचित व्यवहार के आरोप में 72 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह मामला तब सामने आया जब दोनों बच्चियाँ घर लौटने के बाद घबराई हुई थीं और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. परिजनों की शिकायत पर नंदनवन पुलिस थाने में पोक्सो अधिनियम और विनयभंग की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. आरोपी व्यक्ति को प्रारंभिक पूछताछ के बाद नोटिस देकर छोड़ा गया, जिसके बाद स्थानीय नागरिकों में रोष फैल गया. रात के समय बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर एकत्र हुए और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. नागरिकों का कहना है कि आरोपी पहले भी अनुचित गतिविधियों में लिप्त रहा है और उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई आवश्यक है. पुलिस ने नागरिकों को आश्वासन दिया है कि जांच निष्पक्ष और शीघ्र की जाएगी, तथा कानून के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Back to top button