
अमरावती/दि.30 – आज सुबह राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार का विशेष विमान के जरिए मुंबई से अमरावती आगमन हुआ. इस समय पार्टी की युवा इकाई के नेता यश संजय खोडके भी मुंबई से विशेष विमान में सवार थे और वे भी डेप्युटी सीएम अजीत पवार के साथ मुंबई से अमरावती पहुंचे. इस दौरान यश खोडके ने डेप्युटी सीएम अजीत पवार के साथ अमरावती शहर व जिले से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की.





