निकाय चुनाव में डेढ गुना बढी प्रचार खर्च मर्यादा
महापालिका की 10 लाख की सीमा बढेगी

* शीघ्र आयेगी प्रारूप वोटर लिस्ट
नागपुर/ दि.30- स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के जल्द होने जा रहे चुनाव लडने के इच्छुकों हेतु शासन स्तर पर एक और अच्छी खबर आयी है. प्रचार खर्च सीमा बढाए जाने की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. शीघ्र ही नई खर्च सीमा की घोषणा होगी. महापालिका उम्मीदवार अभी अधिकृत रूप से अधिकतम 10 लाख रूपए खर्च प्रचार पर कर सकते हैं. उसमें डेढ गुना बढोत्तरी होने जा रही है. उसी प्रकार जिला परिषद की 6 लाख की प्रचार खर्च मर्यादा बढाए जाने की घोषणा आयोग ने की है.
इस बीच महापालिका की प्रभाग निहाय प्रारूप मतदाता सूची 4 नवंबर को घोषित किए जाने के संकेत है. प्रारूप मतदाता सूची पर आगामी 11 नवंबर तक आक्षेप लिए जा सकेंगे. तत्पश्चात 15 नवंबर तक फाइनल वोटर लिस्ट आ सकती है. आयोग ने विपक्ष और मनसे द्बारा की गई शिकायतों के बाद वोटर लिस्ट की जांच शुरू कर दी है. एक ही नाम दो स्थानों पर रहने की स्थिति में वह वही व्यक्ति है या नहीं इसकी जांच होगी. पडताल पश्चात नाम वोटर लिस्ट में रखा अथवा हटाया जायेगा.





