अपने दिवंगत पिता की स्मृतियों का अभिवादन किया पूर्व मंत्री पोटे ने

अमरावती/दि.30- पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप के आधारस्तंभ स्व. रामचंद्रजी पोटे पाटिल के प्रथम स्मृति दिवस निमित्य उनकी स्मृतियों का अभिवादन उनके बेटे व पोटे शिक्षा संस्था के अध्यक्ष पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल द्वारा किया गया. इस उपलक्ष्य में पोटे शिक्षा संस्था के मुख्य कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रवीण पोटे पाटिल ने अपने दिवंगत पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनकी स्मृतियों का अभिवादन किया. इस समय पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप के पदाधिकारी तथा अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.





