सीएम फडणवीस व डेप्युटी सीएम शिंदे का हवाई अड्डे पर हुआ स्वागत

अमरावती/दि.30- अपने एक दिवसीय दौरे के तहत राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का आज एक साथ एक ही विमान के जरिए मुंबई से अमरावती हवाई अड्डे पर आगमन हुआ. इस अवसर पर संभागीय राजस्व आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल ने मुख्यमंत्री फडणवीस एवं डेप्युटी सीएम शिंदे का जिला प्रशासन की ओर से पुष्पगुच्छ के जरिए स्वागत किया.
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक रवि राणा, राजेश वानखडे, केवलराम काले, पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल, विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले, जिलाधिकारी आशीष येरेकर, पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजिता महापात्र, महानगरपालिका आयुक्त सौम्या शर्मा-चांडक तथा जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद तथा भाजपा शहराध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.





