अब की बार, गौरक्षण से रतन डेंडूले दावेदार
चौथी बार चुनाव लडने के लिए पूरी तरह से तैयार

* दो बार खुद रह चुके पार्षद, एक बार पत्नी को जीताया था
अमरावती/दि.30 – सन 1992 में हुए अमरावती महानगर पालिका के पहले चुनाव में जीतकर पार्षद निर्वाचित होने का बहुमान प्राप्त रहनेवाले पूर्व पार्षद रतन पहलवान डेंडूले अब एक बार फिर मनपा का चुनाव लडने के लिए पूरी तरह से तैयार है. खास बात यह है कि, पूर्व पार्षद रतन पहलवान डेंडूले वर्ष 1992 एवं वर्ष 2002 में गौरक्षण प्रभाग परिसर से चुनाव लडकर पार्षद निर्वाचित हुए थे. वहीं वर्ष 2012 में गौरक्षण प्रभाग की महिला आरक्षित सीट से रतन पहलवान डेंडूले की पत्नी चुनाव जीतते हुए पार्षद निर्वाचित हुई थी. जबकि वर्ष 2017 में रतन पहलवान डेंडूले ने गडगडेश्वर प्रभाग से चुनाव लडने का फैसला किया था. जिसमें उन्हें वोटों के मामूली अंतर से हार का सामना करना पडा था. जबकि अब पूर्व पार्षद रतन पहलवान डेंडूले ने एक बार फिर अंबापेठ-गौरक्षण प्रभाग से चुनाव लडने की तैयारी शुरु कर दी है.
ज्ञात रहे कि, पूर्व पार्षद रतन पहलवान डेंडूले ने कांग्रेस पार्टी में रहते हुए अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्होंने विधायक खोडके दंपति के नेतृत्व में भरोसा जताते हुए अजीत पवार गुट वाली राकांपा में प्रवेश कर लिया था और अब उन्हें विधायक खोडके दंपति का बेहद खासमखास व कट्टर समर्थक माना जाता है. चूंकि पूर्व पार्षद रतन पहलवान डेंडूले ने खुद को अंबापेठ-गौरक्षण प्रभाग से पार्षद पद का दावेदार घोषित करते हुए चुनाव लडने का खुला ऐलान भी कर दिया है. जिसके चलते माना जा रहा है कि, अंबापेठ-गौरक्षण प्रभाग से पूर्व पार्षद रतन पहलवान डेंडूले राकांपा की टिकट के भी प्रबल दावेदार होंगे.





