डेप्युटी सीएम शिंदे का अमरावती आगमन पर हुआ स्वागत

अमरावती/दि.30- अपने एक दिवसीय दौरे के तहत आज अमरावती पहुंचे राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का अमरावती विमानतल पर संभागीय राजस्व आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल ने जिला प्रशासन की ओर से पुष्पगुच्छ के जरिए स्वागत किया. इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले, जिलाधिकारी आशीष येरेकर, पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजिता महापात्र, महानगरपालिका आयुक्त सौम्या शर्मा-चांडक व जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद सहित शिंदे गुट वाली शिवसेना के जिलाध्यक्ष अरुण पडोले एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.





