चर्चा से निकलेगा किसान आंदोलन का समाधान
सीएम फडणवीस ने जताया आशावाद, आज शाम बच्चू कडू के साथ होगी बैठक

अमरावती/दि.30 – कर्जमाफी सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर नागपुर में महायल्गार आंदोलन कर रहे बच्चू कडू के साथ आज शाम मुंबई में सीएम देवेंद्र फडणवीस की बैठक होनेवाली है. जिसके बारे में आज दोपहर अमरावती के दौरे पर रहते समय पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम फडणवीस ने कहा कि, पूर्व मंत्री बच्चू कडू के साथ सरकार द्वारा सकारात्मक चर्चा की जाएगी. जिसके बाद कोई ठोस निर्णय जरुर लिया जाएगा. साथ ही सीएम फडणवीस ने उम्मीद जताई कि, आपसी संवाद के जरिए ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा. क्योंकि किसी भी बात को लेकर अडीयल भूमिका अपनाने से कभी कोई मसला हल नहीं होता. इसके अलावा सीएम फडणवीस ने यह भी कहा कि, राज्य सरकार भी किसानों की हितैशी है और किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे.





