
यवतमाल/दि.30-आज एक दिवसीय विदर्भ दौरे पर पहुंचे राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सबसे पहले यवतमाल जाकर वहां आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. जहां पर कई अलग-अलग राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों का अजीत पवार गुट वाली राकांपा में प्रवेश भी हुआ. जिनमें पूर्व जिप अध्यक्ष प्रवीण देशमुख सहित अनेकों महिला व पुरुष पदाधिकारियों का समावेश रहा. इसके साथ ही डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने यवतमाल के दर्डा नगर में स्थित वसंत घुईखेडकर तथा मुंबई कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक प्रवीण देशमुख के निवासस्थानों पर सदिच्छा भेंट भी दी. जहां पर घुईखेडकर व देशमुख परिवार के सदस्यों ने डेप्युटी सीएम अजीत पवार का भावपूर्ण स्वागत किया.





