दादासाहेब के पूर्णाकृति व अर्धाकृति पुतलों का हुआ अनावरण
सीजेआई गवई व सीएम फडणवीस के हाथों स्मारक भवन लोकार्पित

अमरावती/दि.30- बिहार, केरल व सिक्कीम के भूतपूर्व राज्यपाल रह चुके दिवंगत रिपाइं नेता स्व. रा. सू. उर्फ दादासाहेब गवई के जीवनकार्यों व स्मृतियों को संजोये रखने हेतु स्थानीय मार्डी रोड पर संगाबा अमरावती विद्यापीठ के पीछे बनाए गए स्व. दादासाहेब गवई स्मारक भवन का आज समारोहपूर्वक लोकार्पण व उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर स्मारक भवन परिसर के प्रांगण में बनाए गए दादासाहेब गवई के पूर्णाकृति तथा स्मारक भवन के भीतर बनाए गए अर्धाकृति पुतलों का अनावरण करते हुए सीजेआई भूषण गवई सहित राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजीत पवार एवं राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले सहित सभी उपस्थित गणमान्यों एवं गवई परिवार के सदस्यों ने स्व. दादासाहेब गवई की स्मृतियों का अभिवादन किया. साथ ही दोनों पुतलों के समक्ष पुष्प अर्पित किए गए. इस अवसर पर दादासाहेब गवई स्मारक भवन व परिसर के शिल्पकार तथा इंदू कंस्ट्रक्शन के संचालक नितिन गभणे भी विशेष रुप से उपस्थित थे. जिनके निर्माण कौशल्य एवं कल्पकता की सभी उपस्थितों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की.





