भातकुली थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल रिश्वत मांगने के आरोप में धरा गया
शिकायतकर्ता से मांगी थी 20 हजार रुपए की घूस

* एसीबी की कार्रवाई
अमरावती/दि.31 – आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने के प्रकरण में आरोपी को सहयोग करने तथा चार्जशीट कमजोर बनाने के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगनेवाले भातकुली पुलिस स्टेशन में कार्यरत हेड कांस्टेबल अब्दुल रहीम अब्दुल कदीर को एसीबी के दल ने गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व भातकुली थाने में आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने इस प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. दूसरे आरोपी ने अदालत से गिरफ्तारी पूर्व जमानत प्राप्त कर ली थी. जमानत लेनेवाले आरोपी को जांच के दौरान सहायता करने और चार्जशीट कमजोर करने के नाम पर हेडकांस्टेबल अब्दुल रहीम ने 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. शिकायतकर्ता ने जांच अधिकारी को 10 हजार रुपए रिश्वत दी. अगस्त माह में घटित इस मामले में जमादार अब्दुल रहीम शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था. आखिरकार शिकायकर्ता ने एसीबी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज की. इस आधार पर एसीबी के दल ने गुरूवार 30 अक्तूबर को हेड कांस्टेबल अब्दुल रहीम को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.





