गभणे पिता-पुत्र की कल्पकता व कला-कौशल्य का हुआ सम्मान

अमरावती /दि.31 – गत रोज स्थानीय मार्डी रोड पर संगाबा अमरावती विद्यापीठ के पीछे स्थित पूर्व राज्यपाल रा. सू. उर्फ दादासाहेब गवई स्मारक भवन का लोकार्पण व उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों हुआ. इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति भूषण गवई, राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजीत पवार, राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, पूर्व लेडी गवर्नर डॉ. कमलताई गवई सहित अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे. इस अवसर पर दादासाहेब गवई स्मारक की भव्य-दिव्य वास्तू को बेहद शानदार व कल्पक तरीके से साकार करनेवाले इंदू कंस्ट्रक्शन के संचालन नितिन गभणे व ऋषिकेश गभणे का सीएम फडणवीस के हाथों पुष्पगुच्छ प्रदान करते हुए सत्कार किया गया. इस समय सीएम फडणवीस व सीजेआई गवई सहित सभी उपस्थितों ने बेहतरिन स्मारक साकार करने हेतु गभणे पिता-पुत्र की कल्पकता व कला-कौशल्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा की.





