गाडी का कट लगने पर धारदार शस्त्र से किए वार
चार आरोपियों पर अपराध दर्ज

* परतवाडा के पेंशनपुरा की घटना
अमरावती/दि.31 – मोटर साइकिल का कट लगने और पुराने विवाद के चलते चार आरोपियों द्बारा मिलकर एक युवक पर धारधार शस्त्र से हमला करते हुए उस पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना में घायल की हालत काफी नाजुक बताई गई है. यह घटना बुधवार की रात परतवाडा के पेंशनपुरा परिसर में घटी. इस मामले में पुलिस में चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का अपराध दर्ज कर लिया. घायल युवक का नाम धीरज चौधरी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार परतवाडा थाना क्षेत्र निवासी धीरज चौधरी किसी काम से बुधवार की शाम को मोटरसाइकिल लेकर निकला था. इस समय गाडी का कट लगने को लेकर आरोपियों ने झगडा किया. आरोपियों की धीरज से पुरानी दुश्मनी थी. इसके चलते पेंशनपुरा के संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास आरोपी निखिल मंडले, संतोष पेंदे, पवन जोगी मंडले और मल्हार मनोज खंडागले ने धीरज चौधरी को घेरते हुए उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल धीरज काफी समय तक घटनास्थल पर ही गिरा पडा रहा. जबकि हमला करने के बाद आरोपी घटनास्थल से भाग निकले, धीरज पर हमला होने की जानकारी मिलते ही उसका भतीजा नरसिंह परसराम तत्काल मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस के जरिए धीरज को अस्पताल में भर्ती किया. घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने धीरज चौहान का बयान दर्ज किया. नरसिंह परमार की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.





