अब विधायक राणा को भी मिली जान से मारने की धमकी

प्रहार के प्रशांत डिक्कार ने सिर उडा देने की बात कही

* युवा स्वाभिमानियों का भी पलटवार, बोले – हिंसा की भाषा बर्दाश्त नहीं
* दो दिन पहले पूर्व सांसद नवनीत राणा के नाम मिला था धमकीभरा खत
अमरावती/दि.31 – दो दिन पहले ही भाजपा नेत्री व जिले की पूर्व सांसद नवनीत राणा के नाम जान से मार देने व बच्चों के सामने गैंगरेप करने की धमकी से भरा एक पत्र राणा दंपति के निवासस्थान पर स्पीड पोस्ट के जरिए पहुंचा था. जिसके बाद अच्छा-खासा हडकंप मच गया था. वहीं अब पूर्व सांसद नवनीत राणा के पति एवं बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा को भी जान से मार देने की धमकी दी गई है. यह धमकी प्रहार पार्टी के कार्यकर्ता प्रशांत डिक्कार ने सोशल मीडिया के साथ-साथ अपने सार्वजनिक बयानों के जरिए दी है. जिसमें प्रशांत डिक्कार ने विधायक रवि राणा के लिए ‘मैदान में उतर, मैं तेरे सिर को कोयते से उडाने की ताकत रखता हूं’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया. डिक्कार के इस हिंसक और आपत्तिजनक बयान के सामने आते ही अच्छा-खासा राजनीतिक हडकंप मचा हुआ है.
वहीं प्रशांत डिक्कार द्वारा दिए गए इस बयान पर पलटवार करते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा प्रशांत डिक्कार व उनके बयान की कडी निंदा की गई. युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रवक्ता विनोद गुहे ने कहा कि, मीडिया और सोशल मीडिया पर चमकने के लिए प्रशांत डिक्कार द्वारा इस तरह की भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. यह भाषा लोकतंत्र की नहीं, बल्कि अराजकता की है, जो समाज के लिए बेहद खतरनाक भी है. ऐसे में इस तरह की भाषा को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, बल्कि ऐसे भडकाउ बयान देने के लिए प्रशांत डिक्कार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी. इसके साथ ही विनोद गुहे सहित युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रशांत डिक्कार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि, यदि डिक्कार में वाकई हिम्मत है, तो वे विधायक रवि राणा को केवल छूने का ही प्रयास करके दिखाएं, तब उन्हें युवा स्वाभिमानियों की असली ताकत का पता चलेगा.
वहीं इस बीच राजापेठ पुलिस ने प्रशांत डिक्कार द्वारा विधायक रवि राणा को लेकर दिए गए इस धमकीभरे बयान को गंभीरता से लेते हुए जांच-पडताल करनी शुरु कर दी है.

Back to top button