रील्स का शौक बना मौत का कारण
एक की रेल के नीचे कटकर दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

बुलढाणा/दि.31 – सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में एक 22 वर्षीय युवक ने अपनी जान गंवा दी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. यह दर्दनाक घटना बुलढाणा जिले के शेगांव तालुका के आलसणा गांव के पास चारमोरी पुल पर गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे घटित हुई. मृत युवक की पहचान शेख नदीम शेख रफीक (आयु 22 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक का नाम सय्यद शाकीर सय्यद नासीर (आयु 28 वर्ष) है.
जानकारी के मुताबिक दोनों मित्र खामगांव तालुका के पिंपलगांव राजा के निवासी बताए जाते हैं. वे आलसणा गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे. विवाह समारोह के बाद दोनों युवक पास ही से गुजरने वाले नागपुर-मुंबई रेलवे ट्रैक पर पहुंचे और वहां रेलवे पटरी पर खडे होकर रील वीडियो बनाने लगे. इस समय कानों में हेडफोन लगे होने के कारण उन्हें पटरी पर आती ट्रेन का हॉर्न सुनाई नहीं दिया. वहीं ट्रेन कुछ ही सेकंड में उन तक पहुंच गई, जिसने शेख नदीम को ट्रेन ने सीधी टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि सय्यद शाकीर ने किसी तरह बचने के लिए पुल से नीचे छलांग लगा दी, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत शेगांव के सईबाई मोटे सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है.
बता दें कि, इन दिनों फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील बनाने और अपलोड करने का ट्रेंड युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है. कई बार इसी तरह रेलवे ट्रैक पर रील या सेल्फी लेते समय हादसे हो चुके हैं. रेल प्रशासन और पुलिस ने एक बार फिर लोगों से ऐसी खतरनाक हरकतों से बचने और सेफ्टी पहले का पालन करने की अपील की है. वहीं रेलवे विभाग ने युवाओं से अपील की है कि ट्रैक, पुल या किसी भी जोखिम भरे स्थान पर रील या वीडियो न बनाएं, क्योंकि एक लाइक के पीछे ज़िंदगी दांव पर लगाना मूर्खता है.





